बता दें कि ये फिल्म आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के ‘सुपर 30’ के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित है. ये लेटेस्ट तस्वीर और वीडियो देखकर ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म में आनंद के किरदार में ऋतिक रोशन पूरी तरह घुस चुके हैं. इस फिल्म में ऋतिक के लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जयपुर में चल रही है. वहीं से ये तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग बनारस में भी हो चुकी है. कुछ दिनों पहले ऋतिक ने सोशल मीडिया पर आनंद अपना फर्स्ट लुक शेयर किया. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट हुए फिल्म के बारे में लिखा ‘एंड द जर्नी बिगिन्स’.
बता दें कि ऋतिक रोशन पहली बार बड़े पर्दे पर शिक्षक की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें ऋतिक हल्की दाढ़ी में नजर आएंगे. ये फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी.
कुछ समय पहले आनंद कुमार ने बताया था कि अपने ऊपर बन रही फिल्म के बारे में सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई थी. उन्हें उम्मीद है कि विकास बहल इस फिल्म में उनकी कहानी को बेहरतर तरीके से दिखाएंगे. जब उनसे ऋतिक के रोल को करने के बारे में सवाल पूछा गया तो कहा, ”मैंने ऋतिक का काम देखा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस रोल के साथ न्याय करेंगे.’