दिल्ली में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', अब तक कर चुकी है बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई
ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' जहां लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं, फिल्म एक के बाद एक कई राज्यों में लगातार टैक्स फ्री भी होती जा रही है. अब दिल्ली सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
दिल्ली सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘सुपर 30’’ राष्ट्रीय राजधानी में कर मुक्त होगी. फिल्म पहले ही बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में कर मुक्त हो चुकी है.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त कर रही है ताकि यह दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित कर सके.’’
इतना ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि आनंद कुमार हर महीने दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक खास क्लास भी लिया करेंगे. 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ये क्लास ऑनलाइन हुआ करेगी.
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आनंद कुमार उनके साथ दिल्ली सरकार के एक स्कूल में गए और शहर के सरकारी स्कूल के छात्रों को हर महीने एक कक्षा देने के लिए राजी हो गए. यह कक्षा हमारे स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन होगी.'
Anand Kumar of #Super30 fame visited a #DelhiGovtSchool with me today. His work & personality r inspiration for all teachers across country, as children from humble backgrounds achieve their IIT-JEE dreams. This is what it truly means to be a guru (1/3) @iHrithik @teacheranand
— Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस फैसले के लिए दिल्ली सरकार का आभार जताया है. उन्होंने टि्वटर पर कहा, ‘‘श्री मनीष सिसोदिया जी हमें राष्ट्र निर्माण टीम का हिस्सा समझने और दिल्ली में सुपर 30 को कर मुक्त करने की घोषणा के लिए आपका शुक्रिया.’’
‘‘सुपर 30’’ पटना के विद्वान आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित हैं जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं.
Thank you Shri Manish Sisodia ji for considering us worthy of being a part of the nation builders team and announcing Super 30 tax - free in Delhi. https://t.co/wzY1QkR1iF pic.twitter.com/jj8GN1kteC
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 24, 2019
उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट किया, ‘‘सुपर 30 से ख्याति पाने वाले आनंद कुमार आज मेरे साथ दिल्ली सरकार के एक स्कूल में गए. उनका काम और व्यक्तित्व देशभर के सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा है क्योंकि कमजोर पृष्ठभूमि के बच्चे अपने आईआईटी-जेईई के सपनों को पूरा करते हैं. वास्तव में गुरु होने का मतलब यही है.’’
बॉक्स ऑफिस पर छाई 'सुपर 30'
ऋतिक रोशन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने 13 दिनों 107 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म ने मंगलवार को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3.34 करोड़ की कमाई की. इससे पहले फिल्म ने सिर्फ 11 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली थी.
#Super30 is a HIT... Maintains a strong grip in Week 2... Eyes ₹ 113 cr [+/-] total by the end of 2 weeks... [Week 2] Fri 4.52 cr, Sat 8.53 cr, Sun 11.68 cr, Mon 3.60 cr, Tue 3.34 cr. Total: ₹ 107.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2019