नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘सुपर 30’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया है. सुपर-30 कोचिंग संस्थान के संस्थापक आनंद कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस बायोपिक को टैक्स फ्री करने की गुज़ारिश की थी, जिसके बाद फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया.


ऋतिक रोशन ने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर खुश होकर ट्विटर पर लिखा, “इस कदम के लिए दिल से आभार. उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए श्री योगी आदित्यनाथ जी का शुक्रिया.”






ऋतिक के इस ट्वीट पर सीएम योगी ने भी जवाब दिया है. उन्होंने ऋतिक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “सिनेमा समाज का प्रतिबिंब होती हैं, समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों के जीवन पर आधारित फिल्में समाज में सकारात्मक प्रेरणा का पोषण करती हैं. जन शिक्षा के लिए भी फिल्में एक सशक्त माध्यम बन सकती हैं. ऋतिक जी,आपके प्रयास फलीभूत हों ऐसी कामना करता हूँ. शुभकामनाएं.”






गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ को सबसे पहले बिहार में टैक्स फ्री घोषित किया गया था. अब फिल्म राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिल्म की तारीफ भी की है.


बता दें कि आनंद कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. योगी ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की. ये फिल्म पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आईआईटी की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है.






फिल्म  का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इसमें ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आई हैं. फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...