नई दिल्ली: फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ऋतिक रोशन खूब चर्चा बटोर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार उनका देसी अवतार देखने को मिला है. फिल्म बिहार के टीचर और गणितज्ञ आनंद कुमार पर बनी है. जिसमें ऋतिक ने आनंद की भूमिका निभाई है. इसमें ऋतिक बिहार के देसी एक्सेंट में बोलते भी नज़र आ रहे हैं. जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई है. लोग ऋतिक के डायलॉग को किसी और बात से जोड़कर मजाकिया लहजे में खूब ट्वीट कर रहे हैं. आपको बताते हैं लोग किस तरह की मीम्स शेयर कर रहे हैं.


फिल्म में एक डायलॉग है- इतना गलत कैसे हो सकता है भाई! इसे एक यूजर ने फिल्म के डायलॉग को राजनीति से जोड़ते हुए लिखा- जब सिद्धू ने कहा कि राहुल अमेठी जीत सकते हैं.





फिल्म में एक डायलॉग है- अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. इसे जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा. जब राहुल गांंधी ने कहा- अबकी बार वोट मुझे ही देना तो देश की जनता ने कहा- अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.

















आपको बता दें कि ट्रेलर में दिखाया गया है कि आनंद कुमार पहले बड़ी जगह पढ़ाते थे लेकिन बाद में उन्होंने उसे छोड़ आर्थिक रूप से पिछले बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा और आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करना शुरु किया,  वो भी कम पैसों में. ऋतिक रोशन ट्रेलर में अच्छे दिख रहे हैं लेकिन उनकी बोलचाल की भाषा उन पर नहीं जम रही. ऋतिक इसमें बिहारी एक्सेंट बोलते दिखे हैं जिसे लेकर वो काफी ट्रोल भी हो रहे हैं.




विकास बहल ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.