मशहूर संगीतकार ख्ययाम के साथ संगीत के गोल्ड एरा का भी अंत हो गया. लेकिन संगीत की दुनिया में उनका योगदान भुलाए नहीं भुलाया जा सकता. बीती रात ख्ययाम ने 92 वर्ष की आयु में मुंबई में आखिरी सांस ली. वो बीते कई दिन से सीने के इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. उन्हें पिछले महीने की 28 जुलाई को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक के बाद उनकी मौत हो गई.
आज भले ही ख्ययाम इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका संगीत हमेशा रहेगा. नीचे सुनिए ख्ययाम के ये सदाबहार गाने...
उमराव जान
उमराव जान उनके करियर की सबसे बेहतरीन रचनाओं में से एक है. उन्होंने उस फिल्म का संगीत दिया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
कभी -कभी
ख्ययाम ने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. इनमें से जो सबसे ज्यादा प्रचलित हुआ वो था ''कभी -कभी मेरे दिल में..''. इस फिल्म के गाने जहां दर्शक आज भी गुनगुनाते नजर आते हैं. वहीं, उस दौरान इस फिल्म को तीन फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट लीरिक्स और बेस्ट प्ले बैक सिंगर के लिए.
ये गानें भी सुनें...