मुंबई: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' गुजराती माहौल में बनी है और ये पतंगबाजी के लिए जाना जाता है. रईस यानी शाहरुख खान पहली बार मकर संक्रांति के त्योहार को मानते हुए इस दिन पतंगबाजी करेंगे और इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे.



शाहरुख ने अपने बचपन में खूब पतंग उड़ाया है. उनका बचपन दिल्ली में बीता है, लेकिन जैसे ही वे दिल्ली से मुंबई आए उनकी पतंगबाजी भी छूट गई. फिल्म 'रईस' के ट्रेलर में भी हम उन्हें पतंगबाजी करते हुए देख चुके हैं. फिल्म के अलावा वह इस साल अपने बैंडस्टैंड के बंगले पर मकर संक्रांति का आयोजन करेंगे.

अपने घर के टैरेस पर फैन्स के लिए ईद मनाने वाले शाहरुख अब पतंगों के त्योहार मकर संक्रांति को भी अपने घर मनाने जा रहे हैं. यह पहली बार होगा जब शाहरुख संक्रांति का त्योहार मनाएंगे. कयास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि वो पतंगबाजी की प्रतियोगिता भी करेंगे. ऐसा हुआ तो यह देखना वास्तव में दिलचस्प होगा कि 'किंग खान' किसके साथ पेंच लगा रहे हैं और कौन उनकी फिरकी पकड़ता है और जीतता है.

सूत्रों की मानें तो संक्रांति पर पतंगबाजी की तैयारियां हो चुकी हैं. शाहरुख का घर पतंगबाजी के लिहाज से बेहतर जगह पर है. समुद्र के किनारे बसे इस घर में होने वाली पतंगबाजी आसपास के लोगों को आर्किषत करेगी.