बीजिंग : ‘दंगल’ की बड़ी सफलता से चीन में आमिर खान की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर उनके एकाउन्ट के फॉलोवरों की संख्या 5.86 लाख से अधिक हो गई है और इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है.



वेइबो पर 51 साल के अभिनेता के फॉलोवरों की संख्या पांच लाख 86 हजार 591 हो गई. वेइबो चीन में सर्वाधिक लोकप्रिय सोशल वेबसाइटों में से एक है.

मोदी ने 2015 में अपनी चीन यात्रा से पहले अपना वेइबो एकाउन्ट खोला था. वह 1.69 लाख फॉलोवर के साथ सबसे लोकप्रिय भारतीय थे. वह अब भी चीन से संबंधित घटनाओं पर अपना पोस्ट अपडेट करते रहते हैं.

चीन में आमिर खान के एकाउन्ट का नाम ‘आमिर हान’ है. इसे पहलवान महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित आमिर की फिल्म ‘दंगल’ के रिलीज होने से पहले खोला गया था.

दंगल चीन में जबर्दस्त हिट हो गई है और अबतक तकरीबन 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. 'दंगल' ने इस मामले में चीन में कई हॉलीवुड की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.