मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बिहार में आई बाढ़ के लिए सोमवार को लोगों से राहत कार्यो में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान की अपील की.


अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए एक प्रचार कार्यक्रम में मौजूद थे. आमिर ने कहा, "प्राकृतिक आपदाओं पर हमारा कोई वश नहीं है. लेकिन हम स्थिति में सुधार के लिए अपना योगदान तो दे ही सकते हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं हमारे देश के सभी नागरिकों से बिहार के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान करने की अपील करता हूं, ताकि हमारी सरकार भी स्थिति में सुधार के लिए काम कर सके."


गुजरात-असम बाढ़ पीड़ितों के लिए वीडियो जारी कर मांगी थी मदद...


हाल ही में ‘थ्री इडियट्स’ के 52 साल के अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए एकसाथ आने का रिक्वेस्ट किया था.





आमिर ने कहा था, ‘‘गुजरात और असम के कुछ इलाके बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. हम प्रकृति के सामने असहाय हैं लेकिन अपने भाइयों-बहनों के लिए निश्चित तौर पर कुछ कर सकते हैं.’’