अक्षय की कोशिश से बना 'भारत के वीर' ऐप, अब कोई भी कर सकेगा शहीदों के परिवारों की मदद
नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को ऑनलाइन आर्थिक मदद पहुंचाने की सुविधा का आज उद्घाटन किया.
A Day I Found Hard To Hold Back My Tears...Support the families of our Bravehearts ❤ #BharatKeVeer Now LIVE --> https://t.co/wCPFZOYV7g pic.twitter.com/8wKGcaRYdD
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
शहीद जवानों के परिजनों को वेबपोर्टल और मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन दान दिया जा सकेगा. इसके लिए राजनाथ सिंह और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में ‘‘भारत के वीर’’ नामक पोर्टल और मोबाइल एप लांच किया.
HM launched website 'Bharat Ke Veer', brainchild of Akshay Kumar,to facilitate monetary contribution to kins of CRPF jawans killed in action pic.twitter.com/eX1uwrIMYs — ANI (@ANI_news) April 9, 2017
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने अपने संबोधन में कश्मीर के हालात पर चिंता जताते हुये कहा कि कुछ भटके हुये लोग सेना के जवानों पर पथराव करते हैं. लेकिन देश उन जवानों को सलाम करता है जो पथराव करने वालों को बाढ़ जैसी मुसीबत से बचाते है.
Koi jawan, adhikaari shaheed hota hai, kisi bhi surat mein, 1 crore se kam ki dhan raashi uske parivaar ke logon ko nahi milni chahiye: HM pic.twitter.com/udzlEwfeSt — ANI (@ANI_news) April 9, 2017
इस मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवानों की शहादत के बाद उनके परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए ऑनलाइन दान दिया जा सकेगा.
अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मेरे पिता सेना में थे. आज एक एक्टर नहीं बल्कि अपने पिता के बेटे के तौर पर आपके सामने हूं. मुझे ये विचार टेररिस्ट पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री को देखते हुए आया था. उन्हें बताया जाता है कि गलत काम करो, तुम्हारे परिवार को पैसे पहुंच जाएंगे. क्यों न इस चीज़ का सकारात्मक काम में इस्तेमाल किया जाए. उन्हें कुछ टेररिस्ट लीडर की मदद मिलती होगी. जबकि जवानों के साथ 1.25 अरब लोग खड़े हैं. मैं बहुत छोटा आदमी हूं. ऐसे मंच पर आना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'
Kuchh log hamare jawanon ke upar patthar phenkte hain, jab sankat ki ghadi aati hai yahi jawan unki bhi jaan bachaate hain: Rajnath Singh pic.twitter.com/9182aRlS50 — ANI (@ANI_news) April 9, 2017
गृह मंत्रालय ने अक्षय कुमार के सुझाव पर यह वेबसाइट और एप तैयार किया है. उन्होंने सरकार को परामर्श दिया था कि सीमा या आंतरिक सुरक्षा में तैनाती के दौरान शहीद हुए सशस्त्र बल के जवानों का ऑनलाइन ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिये जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शहीद जवान के परिवार को मदद मुहैया करा सके.
Such an Honour to Garland the sacred soil of the Sardar Post on #ValourDay. Launching my dream, #BharatKeVeer as we speak!! Jai Hind pic.twitter.com/JbJUoNbq5i — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
वेबपोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की सूची और उनके परिजनों से संपर्क कायम करने के लिये पूरी जानकारी मौजूद रहेगी. इसमें शहीद के किसी एक परिजन का बैंक खाता नंबर भी शामिल होगा जिससे कोई भी दानदाता बैंक खाते में सीधे राशि जमा करा सके. वेबसाइट पर शहीद हुये सैनिक की शहादत से जुड़े अभियान की जानकारी भी दर्ज होगी.
A heartfelt thank you to hon. @rajnathsingh,Shri. Rajiv Mehrishi and @paramiyer_ for making #BharatKeVeer possible 🙏🏻 pic.twitter.com/U0iOGicMp9 — Akshay Kumar (@akshaykumar) April 9, 2017
किसी भी परिजन के बैंक खाते में सहायता राशि जमा कराने की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये तय की गयी है. यह सीमा पूरी होते ही संबद्ध शहीद के परिजनों की जानकारी वेबसाइट से स्वत: हट जायेगी.
Delhi: Home Minister Rajnath Singh gives bravery awards and medals to CRPF Jawans on 'Shaurya Diwas', actor Akshay Kumar also present pic.twitter.com/pdp7bIjehT
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017