नई दिल्ली : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे में बताकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी.
पीएम मोदी के साथ बातचीत करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया."
प्रधानमंत्री ने अक्षय के जवाब में कहा, ‘‘मिलकर खुशी हुई. मेरी शुभकामनाएं.’’ इसके बाद अक्षय ने लिखा, ‘‘ बहुत बहुत धन्यवाद, सर. वास्तव में यह काफी अच्छा रहा.’’
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है, लेकिन फिल्म के संवाद लेखक सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वाहल ने बताया कि फिल्म का विषय मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही तैयार हो चुका था.
यह फिल्म देश में स्वच्छता के लिए शौचालय की जरूरत पर जोर देती है और प्रेम कहानी के माध्यम से संदेश देती है. फिल्म में भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और सना खान भी हैं. यह दो जून को रिलीज होगी.