पर्दे पर पीएम मोदी की भूमिका निभाएंगे अक्षय कुमार?
नई दिल्ली : देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर फिल्में कर रहे सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है और अक्षय कुमार इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभा सकते हैं.
अक्षय से पहले पीएम मोदी के रोल के लिए नेता-अभिनेता परेश रावल, विक्टर बनर्जी और अनुपम खेर के नाम की अटकलें थीं, लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय की लोकप्रियता और उनके छवि की वजह से यह रोल उन्हें मिल सकता है.
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अक्षय कुमार इस रोल के लिए बढ़िया च्वाइस हैं. वे इंडिया के मिस्टर क्लीन है और यह रोल उनपर जंचेगा. वहीं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का मानना है कि पीएम मोदी के रोल के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता है.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी, और अपनी आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर पीएम से बात भी की थी.
पीएम मोदी के साथ अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा था, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के बारे बताने का मौका मिला. उनकी मुस्कान ने मेरा दिन बना दिया.”
Met PM @narendramodi and got the opportunity to tell him about my upcoming 'Toilet-Ek Prem Katha.' His smile at just the title made my day! pic.twitter.com/qbvYrlbM2Y — Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2017
प्रधानमंत्री ने अक्षय के जवाब में कहा था, ‘‘मिलकर खुशी हुई. मेरी शुभकामनाएं.’’ इसके बाद अक्षय ने लिखा, ‘‘ बहुत बहुत धन्यवाद, सर. वास्तव में यह काफी अच्छा रहा.’’
Happy to have met. My best wishes. https://t.co/BViBAnEdq9 — Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2017कहा जा रहा है कि फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है. फिल्म शौचालय को घर-घर पहुंचाने के संदेश पर बनी है. फिल्म में यह मैसेज देने की कोशिश की गई है कि आखिर क्यों घर में शौचालय की जरूरत सबसे ज्यादा है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ने मुख्य किरदार निभाया है. अक्षय, भूमि के अलावा फिल्म में दिवेंदु शर्मा, सुधीर पांडे, शोभा खोटे और अनुपम खेर महत्वपुर्ण भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक नारायण सिंह हैं. वहीं, नीरज पांडेय और अक्षय कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 11 अगस्त 2017 को रिलीज होगी.
वहीं अक्षय कुमार पीरियड्स जैसे सामाजिक मुद्दे पर फिल्म 'पैडमैन' भी कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय देशभक्ति से प्रेरित फिल्म 'एयरलिफ्ट' और 'बेबी' कर चकुे हैं. फिल्म 'रुस्तम' के लिए हाल ही में अभिनेता को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.