सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी शानदार एक्टिंग और खास अंदाज़ से करोड़ों लोगों को अपना फैन बनाया है. आज भी लोगों में उनका क्रेज़ बरकरार है. करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन रह चुके हैं, जिसके बारे में बिग बी ने खुद बताया था.
अमिताभ बच्चन ने एक रिएलिटी शो के मंच पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के बारे में बात करते हु्ए कहा था, 'उनके साथ मुझे फिल्म 'रेशमा और शेरा' में पहली बार काम करने का मौका मिला. शूटिंग के वक्त एक सीक्वेंस था, जहां वहीदा जी और सुनील दत्त को रेत पर नंगे पैर बैठना था'.
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा था, 'जूतों के बिना रेत में खड़ा होना पॉसिबल नहीं था, क्योंकि तापमान थोड़ा ज्यादा था. मुझे इस बात की चिंता थी कि वहीदा जी बिना पैर में कुछ पहने गरम रेत पर कैसे शूटिंग कर रही होंगी. डायरेक्टर ने जैसे ही ब्रेक के लिए बोला, तो मैं बिना देर किए वहीदा जी की जूती लेकर उनकी तरफ दौड़ा. वो पल मेरे लिए बहुत खास था.'वहीं, अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान की खूबसूरती को लेकर बात करते हुए कहा था, 'आज तक वो मेरे लिए सबसे खूबसूरत महिला हैं. वो न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि अच्छी इंसान भी हैं.'
यह भी पढ़ेंः