मुंबई: फिल्मकार राकेश रोशन का कहना है कि उनकी पत्नी पिंकी ने दुनिया की सबसे वजनी महिला और मिस्र की निवासी इमान अहमद की मदद के लिए 10 लाख रुपये दान स्वरूप दिए हैं और इससे उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व है.

हालांकि, राकेश ने कहा कि उन्हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी. राकेश ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था. मेरी पत्नी पिंकी ने खुद से यह सब किया. मुझे एक पत्रकार से यह पता चला, जब उसने इस बारे में पूछताछ की. मैं हर किसी की तरह हैरान था. इसके बाद मैंने पिंकी को फोन लगाया और उन्होंने इसकी पुष्टि की."

राकेश और पिंकी की शादी को 46 साल हो गए हैं और अपनी पत्नी के इस काम से वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

फिल्मकार ने कहा, "उन्होंने इमान की मदद के लिए पैसे दिए, यह एक अच्छी बात है. वैसे, जिस चीज ने मुझे सर्वाधिक छुआ वह यह कि पिंकी ने इसका किसी से जिक्र नहीं किया. उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया, यहां तक कि मुझे भी नहीं. अस्पताल से मुझे इस बारे में पता चला और इसी तरह मीडिया को भी इसकी भनक लगी."

किसी जरूरतमंद की मदद के बारे में राकेश ने कहा, "मैं दूसरों के काम के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन हां अगर हो सके, तो हमें लोगों की मदद करनी चाहिए. मेरी बेटी सुनैना और मेरा बेटा ऋतिक हमेशा धमार्थ के कार्यो में हाथ बंटाते रहते हैं."

इस बारे में ऋतिक ने कहा, "इस बारे में बात करके काफी अच्छा लग रहा है. अगर हमें दूसरों का दर्द दूर करने का अवसर मिलता है, तो क्यों नहीं?"

इमान अपने मोटापे के इलाज के लिए इस माह आपरेशन के लिए मुंबई आई थीं. वह पिछले 25 सालों में पहली बार अपने घर से बाहर निकली हैं.