श्रीदेवी की फिल्म से किया डेब्यू, 18 साल के करियर में नहीं दी एक भी हिट फिल्म, इस सुपरस्टार के बेटे का करियर रहा फ्लॉप
Kunal Goswami Flop Career: एक्टर कुणाल गोस्वामी ने अपने करियर में नेम-फेम नहीं पाया. उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं. एक्टर ने श्रीदेवी की फिल्म से डेब्यू किया था.
Kunal Goswami Flop Career: फिल्म इंडस्ट्री में आकर नाम कमाना हर किसी के लिए आसान नहीं है, फिर चाहे वो स्टारकिड ही क्यों न हो. आज हम एक ऐसे स्टारकिड की बात कर रहे हैं, जिनका करियर फ्लॉप रहा. उन्हें ज्यादा नेम फेम नहीं मिल पाया. हम बात कर रहे हैं एक्टर कुणाल गोस्वामी की. कुणाल गोस्वामी सुपरस्टार मनोज कुमार के बेटे हैं.
ऐसा रहा कुणाल का करियर
कुणाल ने 1981 में फिल्म क्रांति से डेब्यू किया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, परवीन बाबी और शशि कपूर जैसे स्टार्स भी थे. इसके बाद उन्होंने 1983 में फिल्म Ghungroo और कलाकार में भी काम किया. कलाकार में वो श्रीदेवी के अपोजिट लीड रोल में थे. लीडिंग हीरो के तौर पर ये पहली फिल्म थी. फिल्म फ्लॉप रही, मगर उसका गाना नीले-नीले अंबर सुपरहिट हो गया था.
इसके बाद उन्होंने युवराज, दो गुलाब, आखिरी बाजी, पाप की दुनिया जैसी कई फिल्में की, पर सभी फ्लॉप रहीं. 18 साल के करियर में एक्टर ने एक भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी.
ये थी कुणाल की आखिरी फिल्म
1999 में कुणाल के पापा मनोज कुमार ने फिल्म जय हिंद डायरेक्ट की थी, इस फिल्म में कुणाल लीड रोल में थे. ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. ये उनके करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. कुणाल ने फ्लॉप फिल्म और सक्सेस न मिल पाने की वजह से इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
2000 में वो डीडी नेशनल के शो अलग अलग में अपीयर हुए थे, लेकिन टीवी इंडस्ट्री में भी उन्हें सक्सेस न मिल सकी. 2009 में उनकी एक शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसका नाम था Contract Online.
अब क्या कर रहे हैं कुणाल गोस्वामी?
बता दें कि 2005 में एक्टर ने Paheli Goswami से शादी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कैटरिंग बिजनेस शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बिजनेस अच्छा चल रहा है.
ये भी पढ़ें- फिल्मी करियर फ्लॉप हुआ तो ड्राई फ्रूट्स बेचने पर हुए मजबूर, फिर लीजेंड सिंगर मुकेश ऐसे बने ‘शोमैन’ राज कपूर की ‘रूह’