चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत ने सांड़ को काबू में करने वाले लोकप्रिय प्राचीन खेल जल्लीकट्टू का समर्थन किया है. यह खेल पोंगल के आसपास खेला जाता है. रजनीकांत ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि इसे जरूर खेला जाना चाहिए क्योंकि यह तमिल संस्कृति का हिस्सा है.



पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते इस खेल के समर्थक नाराज हैं.

उन्होंने विकटन फिल्म पुरस्कार के दौरान संवाददाताओं से कहा, "चाहे जो भी नियम बनाए जाए, लेकिन जल्लीकट्टू जरूर आयोजित किया जाना चाहिए क्योंकि यह तमिल संस्कृति का हिस्सा है."

इस पुरस्कार समारोह में फिल्म 'कबाली' में डॉन की भूमिका निभाने वाले रजनीकांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजे गए.

रजनीकांत (65) फिलहाल तमिल फिल्म '2.0' की शूटिंग में व्यस्त हैं.