आज रजनीकांत अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी रावा गायकवाड़ है. वहीं इस खास मौके पर उनकी बेटियों ने उन्हें खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी है. ऐश्वर्या की बात करें तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें ऐश्वर्या अपने पिता के पीछे चल रही हैं. फोटो शेयर करने के साथ ही ऐश्वर्या लिखती हैं, " आपकी प्यारी स्माइल देखने के लिए हमेशा आपको साथ रहूंगी, हैप्पी बर्थ डे अप्पा." शेयर की गई तस्वीर में रजनीकात और ऐश्वर्या ने काला चश्मा पहना हुआ है. दोनों का यह लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
रजनीकांत की दूसरी बेटी सौन्दर्या ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों की एक सीरिज शेयर की है. जिसमें सौन्दर्या पोज अपने पिता रजनीकांत को गले लगाते हुए देखी जा सकती हैं. इसके बाद की तस्वीरों में रजनीकांत को अपने अलग अलग किरदारों में देखा जा सकता है. तस्वीरें शेयर करते हुए सौन्दर्या लिखती हैं कि, " जन्मदिन की शुभकामनाएं पिताजी, मेरे लिए मेरी जिंदगी और मेरा सब कुछ आप ही हैं"
बता दें कि साल 1975 में तमिल फिल्म से रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी और साल 1983 में रजनीकांत ने फिल्म 'अंधा कानून' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. फिल्म 'अंधा कानून' में रजनीकांत के साथ मुख्य भूमिका में हेमामालिनी और रीना रॉय थी. 'अंधा कानून' में दिग्गज कलाकार प्राण, प्रेम चोपड़ा, अमरीशपुरी, मदनपुरी और डैनी भी शामिल थे.
पद्मभूषण से सम्मानित हैं रजनीकांत...
रजनीकांत की फैंन फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है. साउथ में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए पागल रहते हैं. बता दें कि रजनीकांत को उनके शानदार काम के लिए साल 2000 में पद्मभूषण और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.