एक्सप्लोरर
Advertisement
Box Office पर फ्यूज हुई 'ट्यूबलाइट', सलमान करेंगे इतने करोड़ के नुकसान की भरपाई!
सुपरस्टार सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'ट्यबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. 'ट्यबलाइट' के इस खराब प्रदर्शन की वजह से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है.
नई दिल्ली : सुपरस्टार सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'ट्यबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. 'ट्यबलाइट' के इस खराब प्रदर्शन की वजह से फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी नुकसान झेलना पड़ा है.
हाल ही में मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कई डिस्ट्रीब्यूटर सलमान से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे थे. अब ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के नुकसान की भरपाई करेंगे. कोमल ने ट्वीट किया, ''सलमान खान 'ट्यूबलाइट' में हुए नुकसान की भरपाई के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे लौटाने को राजी हो गए हैं. एक शानदार कदम और इसे कहते हैं बीइंग ह्यूमन होना.''
SalmanKhan has agreed to refund monies to distributors to make up for losses in Tubelight. A lovely gesture. That's being human!
— Komal Nahta (@KomalNahta) July 10, 2017
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान डिस्ट्रीब्यूटर्स के 55 करोड़ रुपये लौटाने को राजी हो गए हैं. बता दें कि 'ट्यूबलाइट' घरेलू बॉक्स ऑफिस तकरीबन 120 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है जो बहुत कम है. पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' ने पहले हफ्ते में ही 208.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
बता दें कि 'ट्यूबलाइट' 1962 के भारत और चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है. यह शुक्रवार को रिलीज हुई. इसमें सलमान के भाई सोहेल, बाल कलाकार मातिन रे तंगू और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने किया है. इस फिल्म की कहानी भी खुद कबीर खान ने ही लिखी है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion