सलमान के बॉडीगार्ड को जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी
![सलमान के बॉडीगार्ड को जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी Superstar Salman Khans Bodyguard Shera To Keep Justin Bieber Safe In India सलमान के बॉडीगार्ड को जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/05/05234233/Salman-Justin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को पॉप स्टार जस्टिन बीबर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह पर्पज वर्ल्ड टूर के लिए भारत आ रहे हैं. शेरा को सलमान का 20 सालों के दौरान सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड माना गया है. उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. जानकार सूत्रों का कहना है कि वह इस महीने भारत आ रहे जस्टिन बीबर की सुरक्षा-व्यवस्था की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखेंगे. इससे पहले वह विल स्मिथ, जैकी चैन और कानू रीव्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों की सुरक्षा-व्यवस्था संभाल चुके हैं. सलमान खुद ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके गायक की मेजबानी कर सकते हैं, वह अपने संगीत कार्यक्रम के लिए आठ मई को भारत आ रहे हैं. कार्यक्रम व्हाईट फॉक्स इंडिया द्वारा 10 मई को आयोजित किया जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)