एक्सप्लोरर
Advertisement
सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज पर पाकिस्तान में लटकी तलवार!
कराची : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘‘ट्यूबलाइट’’ के ईद के मौके पर पाकिस्तान में रिलीज होने में संकट आ सकता है क्योंकि कुछ स्थानीय फिल्मकारों ने फिल्म रिलीज को रोकने के लिए अभियान छेड़ दिया है.
फिल्मकार, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन ऑर्गेनाइजेशन और फिल्म निर्माता संगठन के साथ मिल कर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईद की छुट्टी के दौरान पाकिस्तानी फिल्में अच्छा कारोबार करें. डिस्ट्रीब्यूटर, फिल्मकार और निर्माताओं ने कहा है कि वह पाकिस्तानी फिल्मों के हितों की रक्षा करना चाहते हैं क्योंकि दो बड़ी फिल्में ‘‘यलगार’’ और ‘‘शोर शराबा’’ के साथ-साथ कई अन्य फिल्में भी पाइपलाइन में हैं जो कि ईद पर रिलीज होंगी. अभिनेता मुस्तफा कुरैशी ने कहा, ‘‘ऐसे में अगर ट्यूबलाइट भी रिलीज हो गई तो वह यकीनन इन पाकिस्तानी फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित करेगी. प्रोड्यूसर अल्ताफ हुसैन ने कहा,‘‘ जरूरत पड़ने पर हम अदालत भी जा सकते हैं.’’ शोर शराबा के निर्माता सोहेल खान ने कहा,‘‘मेरी फिल्म ईद के अवसर पर रिलीज होनी है और अगर सरकार ने ट्यूबलाइट को नहीं रोका तो मैं विरोधस्वरूप अपनी फिल्म रिलीज नहीं करूंगा. हुसैन ने कहा कि सारे संगठन मिल कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आधिकारिक पत्र भेजने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने पहले से ही ‘ट्यूबलाइट’ और ‘बेगमजान’ की रिलीज को रोकने के निर्देश दिए हैं.Mazaa aayega... sirf 4 din baaki 🙌🏻 #4DaysForTubelightTeaser @kabirkhankk @amarbutala @skfilmsofficial @TubelightKiEid pic.twitter.com/VyRIQkftCN
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion