एक्सप्लोरर
Advertisement
शाहरुख ने रितिक से कहा, 'काश...टाल सकता ‘रईस’-‘काबिल’ का टकराव'
मुंबई: फिल्म ‘काबिल’ के लिए रितिक रोशन को अपनी शुभकामना भेजते हुए शाहरुख खान ने इच्छा जताई कि काश वह बॉक्स ऑफिस पर अपनी..अपनी फिल्मों की टक्कर रोक पाते क्योंकि सुपरस्टार की फिल्म ‘रईस’ भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
इससे पहले दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन फिर दोनों ही फिल्मकारों ने अपनी..अपनी फिल्मों को तय समय से एक दिन पहले रिलीज करने का फैसला किया. 51 साल के अभिनेता ने ट्विटर पर अपने और रितिक के बीच की दूरी को पाटते हुए कहा है कि संजय गुप्ता निर्देशित उनकी (रितिक की) फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘रितिक.. काश फिल्मों की एक साथ रिलीज को टाल सकते. आपको, यामी गौतम, डैड (राकेश रोशन) और संजय गुप्ता के लिए मेरा प्यार. ‘काबिल’ एक बेहतरीन फिल्म होगी.’’ इधर, रितिक ने भी शाहरुख खान से संपर्क किया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुपरस्टार और उनके ‘मार्गदर्शक’ शाहरुख को ‘काबिल’ में उनका काम देखकर गर्व होगा. ट्विटर पर 34 साल के सितारे ने शाहरुख को संबोधित करते हुए लिखा कि जैसा उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों से उन्हें प्रेरित किया है वैसे ही ‘रईस’ में भी अपने काम से वह उन्हें प्रेरित करेंगे. रितिक ने लिखा, ‘‘प्रिय शाहरुख, मैं निश्चित तौर पर कहूंगा कि एक मार्गदर्शक के तौर पर आप ‘रईस’ से एक बार फिर मुझे प्रेरित करेंगे और बतौर छात्र मुझे उम्मीद है कि आपको भी ‘काबिल’ में मुझे देखकर गर्व महसूस होगा.’’
Dear @iamsrk today as a mentor Im sure u will inspire me yet again with #Raaes and as a student I hope you are proud of me with #Kaabil.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 25, 2017
इससे पहले एक साक्षात्कार में रितिक (43) ने कहा था कि जिस तरह से उनके और शाहरुख के बीच स्थितियां पैदा हुई हैं उससे उनके पिता और निर्माता राकेश रोशन बेहद ‘‘आहत’’ हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion