कंगना के साथ फिल्म ठुकराने की खबर को शाहरूख ने किया खारिज
![कंगना के साथ फिल्म ठुकराने की खबर को शाहरूख ने किया खारिज Superstar Shah Rukh Khan On Refusing Film With Kangana Ranaut कंगना के साथ फिल्म ठुकराने की खबर को शाहरूख ने किया खारिज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/26231652/Kangana-SRK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: शाहरूख खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि उन्होंने संजय लीला भंसाली की उस फिल्म में काम करने से इनकार किया है जिसमें कंगना उनके सामने होंगी. ऐसी खबर थी कि शाहरूख ने कंगना के उस बयान के बाद भंसाली की फिल्म करने से इनकार कर दिया था जिसमें ‘‘क्वीन’’ की अभिनेत्री ने कहा था कि वो बॉलीवुड के खानों के साथ काम नहीं करना चाहती क्योंकि वो चाहती हैं कि उनकी भूमिका पुरुष कलाकारों के बराबर की हो. शाहरूख से जब फिल्म को लेकर इनकार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘आपको ये किसने कहा? आप जो कुछ पढ़ते हैं उन सभी पर भरोसा मत कीजिए.’’ अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया था कि भंसाली ने उन्हें दो स्क्रिप्ट का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने अभी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है. शाहरूख बीती रात यहां चौथे राष्ट्रीय यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड समारोह में बोल रहे थे. शाहरूख से जब पूछा गया कि वो चोपड़ा कि किस फिल्म को खुद के सबसे करीब पाते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘‘ऐसी कई फिल्में हैं. मैं उनमें से एक ‘इत्तेफाक’ बना रहा हूं और हो सकता है ‘जब तक है जान’ भी हो जो कि उनकी आखिरी फिल्म थी.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)