मुंबई : अभिनेता शाहरूख खान का सुनहरा करियर उभरते हुये कलाकारों के लिए एक प्रेरणा हो सकता है लेकिन उनका मानना है कि उनके जीवन पर एक फिल्म बनायी जा सके उनका जीवन 'उतना विवादास्पद नहीं' रहा है.
51 साल के अभिनेता ने कहा कि अगर कोई उनकी जीवनी लिखता है तो यह एक जीवन यात्रा के बजाय सफलता की अधिक कहानी होगी जिससे लोगों को उनसे जुड़ी हुयी खास दिलचस्प बातें पता नहीं चलेगी.
शाहरूख खान ने एक साक्षात्कार में कहा, ''कई सालों से, जो लोग मेरे करीबी हैं वो आपको बताएंगे और मैंने कभी अपने जीवन के सबसे दिलचस्प हिस्सों को लोगों को नहीं बताया है. ऐसे में आपको तब तक अच्छी पटकथा नहीं मिलेगी जब तक मैं इसे नहीं लिखूंगा. जब कभी भी वे मेरे जीवन पर फिल्म बनाना चाहेंगे वे केवल सफलता की कहानी बयां करेंगे और मैं समझता हूं कि यह बहुत ही उबाउ होगा.''
शाहरूख ने अपने करियर की शुरूआत 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से की थी और बाद में उन्होंने 'दीवाना' से फिल्मी कैरियर की शुरूआत की. शुरूआत में उन्होंने 'बाजीगर', 'डर', 'अंजाम' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा की लेकिन बाद में उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है' और 'कुछ कुछ होता है' जैसे फिल्मों से रोमांटिक हीरो का किरदार निभाना शुरू किया.