मुंबई: मकर संक्रांति के अवसर पर 'रईस' फिल्म का नया गाना 'उड़ी उड़ी जाए' रिलीज हुआ है. इस फिल्म में शाहरुख खान बड़े ही उत्साह से पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने के बाद बाजार में 'रईस' पतंग की बिक्री भी बढ़ रही है.

शाहरुख खान इस फिल्म में पतंग उड़ाते हुए कह रहे हैं, "'कटने का डर होता तो पतंग नहीं उड़ाता, फिरकी पकड़ता".

पतंग बनाने वाले कारीगर इसकी मांग को देखते हुए अधिक मात्रा में 'रईस' पतंग बना रहे हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राहुल ढोलकिया इस फिल्म का निर्देशन कर रहे है. फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी हैं.

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.


यहां देखें, 'उड़ी उड़ी जाए' गाना-




यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-