नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर के खिलाफ हैदराबाद में दर्ज एक मामला शुक्रवार को खारिज कर दिया. अभिनेत्री फिल्म 'ओरु आदार लव' के एक गाने में आंख मारने के बाद मशहूर हो गई थीं. अदालत ने विवादित गाने के संबंध में उनके खिलाफ भविष्य में भी कोई मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी है. फिल्म अभी बन रही है.


मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश ए.एम. खानविलकर और न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की बेंच ने केस का विश्लेषण करने के बाद कहा कि यह ईश-निंदा का मामला नहीं है. न्यायालय ने कहा, "यह (गाना) किसी भी प्रकार से नैतिक और सार्वजनिक मूल्यों का अनादर करने की योजना के तहत नहीं बनाया गया था और इसमें ईश-निंदा नहीं हुई."


आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वरियर मलयाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ में एक छात्रा की भूमिका निभा रही हैं. इसी फिल्म के एक गाने में उनके आंख मारने का अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आया और गाने की एक छोटी सी क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई.


 





वीडियो वायरल होते ही प्रिया प्रकाश रातों-रात मशहूर हो गई थीं. लेकिन बाद में इस गाने पर विवाद भी हुआ. गाने के बोल पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था.