नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘काला’ को रिलीज से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
न्यायमूर्ति ए के गोयल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अवकाश पीठ ने के. एस. राजशेखरन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. राजशेखरन ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी.
पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से कहा, ‘‘आप फिल्म की रिलीज पर रोक लगाना चाहते हैं. हर कोई फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है.’’
यचिकाकर्ता ने मद्रास हाईकोर्ट के 16 मई के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई के लिए 16 जून की तारीख तय की थी.
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि फिल्म के निर्माताओं ने उनकी मंजूरी के बगैर फिल्म के दृश्यों और गानों से संबंधित उनके काम का इस्तेमाल किया जिसका कॉपीराइट उनके पास है.
गौरतलब है कि ‘काला’ ट्रेलर पिछले महीने 27 तारीख को रिलीज हुआ था. फिल्म की ट्रेलर रजनीकांत के फैंस को खूब पसंद आया है. फिल्म में रजनीकांत करप्शन से लड़ते नज़र आएंगे. फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी हैं. नाना पाटेकर ने इस फिल्म में कद्दावर नेता की भूमिका निभाई है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...