Ajay Devgan की Thank God को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, रोक लगाने वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार
Supreme Court On Thank God: अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने याचिका दायर की गई थी.
Supreme Court On Ajay Devgan Film Thank God: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को लेकर सुर्खियों चल रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद फिल्म की स्टारकास्ट प्रमोशन में जुटी है. वहीं इस फिल्म को विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगानी की याचिका दायर की गई थी. वहीं आज फिल्म को सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से राहत मिली है.
चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट ने दायर की याचिका
9 अक्तूबर को ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरादर में नजर आने वाले हैं. वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद श्री चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से फिल्म के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका यादर की गई, जिसमें भगवान चित्रगुप्त को गलत तरीके से दिखाए जाने का आरोप लगाया और कहा गया कि इससे धार्मीक भानवाएं आहत होती है. वहीं ये भी कहा गया कि अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो इससे देश में अशांति का माहौल उत्पन्न हो सकता है. इस याचिका में फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को यूट्यूब से हटाए जाने और फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी. वहीं ये भी कहा गया था कि इसपर तत्तकाल सुनवाई हो.
सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार
वहीं, अब सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. वहीं अब इस याचिका पर 1 नंवबर को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) की ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिससे साफ कि इस याचिका का फिल्म के रिलीज पर कोई भी असर नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'डॉक्टर जी' और 'कोड नेम तिरंगा' का बुरा हाल, 'कांतारा' का जलवा बरकरार