प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' रिलीज से पहले काफी विवादों में आ गई है. इसी कड़ी में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका पर 8 अप्रैल को सुनवाई करेगा. पहले ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.


न्यायमूर्ति एस.ए. बोबडे, न्यायमूर्ति एस.अब्दुल नजीर व न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी ने अमन पंवार की याचिका पर सुनवाई के लिए मंजूरी दे दी. अमन पंवार कांग्रेस के प्रवक्ता है. उन्होंने दलील दी है कि चुनाव से पहले मोदी की बायोपिक रिलीज चुनावी मुकाबले को प्रभावित करेगी.


इसके निर्माता ने कहा है कि फिल्म अब शुक्रवार को रिलीज नहीं होगी. फिल्म के निर्माता संदीप एस सिंह ने ट्वीट कर कहा, "यह पुष्टि करनी है कि हमारी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी, हम जल्द ही अपडेट देंगे."


इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई है. 5 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में दिखेगी. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है कि अब ये फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होगी.





बता दें कि फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में हैं. इसमें बोमन ईरानी, दर्शन कुमार, वहीदा रहमान, मनोज जोशी और बरखा बिष्ट-सेनगुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.


ट्रेलर रिलीज के साथ ही इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज पर विरोधी पार्टियां रोक चाहती हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनाव आयोग इन मुद्दों से निपट सकता है.