'आर्टिकल 15' पर रोक की मांग कर रही याचिका को SC ने किया खारिज
'आर्टिकल 15' को रिलीज के दो हफ्ते बाद भी लगातार विरोध और कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘आर्टिकल 15 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जारी किये गये सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' को रिलीज के दो हफ्ते बाद भी लगातार विरोध और कानूनी लड़ाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन तमाम विरोध के बीच फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘आर्टिकल 15 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जारी किये गये सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को सीबीएफसी द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग संबंधी एक याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत लेकर उपयुक्त प्राधिकार के पास जाने को कहा.
न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, ‘‘ आप कानून के अंतर्गत उपयुक्त प्राधिकार के पास जाएं.’’ आयुष्मान खुराना अभिनीत यह फिल्म 28 जून को रिलीज हुई थी.
याचिकाकर्ता ‘ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया’ फिल्म को मिले प्रमाणपत्र को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था. उसने आरोप लगाया कि इस फिल्म में आपत्तिजनक संवाद हैं जो समाज में अफवाह एवं जातीय घृणा फैला रहे हैं.
Supreme Court today declined to entertain the petition filed by Brahman Samaj of India (BSOI), seeking a direction to stop screening of the film, 'Article 15'. pic.twitter.com/y9Gv6PJH9Y
— ANI (@ANI) July 8, 2019
सुप्रीम कोर्ट के यह कहने के बाद याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत लेकर उपयुक्त प्राधिकार के पास जाना चाहिए, उसके वकील ने याचिका वापस ले ली.
बता दें कि अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ‘आर्टिलक 15’ में आयुष्मान खुराना अहम भूमिका में हैं. उनके अलावा इशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुत्पा, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा और नासर जैसे कलाकार भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म का लेखन अनुभव सिन्हा और गौरव सोलंकी ने साथ में किया है.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म अब तक कुल 46.21 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 34.21 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे हफ्ते भी इसे वीकेंड पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.65 करोड़, शनिवार को 4 करोड़ और रविवार को 5.35 करोड़ रुपए कमाए.