सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ ऐसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने खोला राज
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की अपनी सौतेली मां सुप्रिया पाठक से बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों एक-दूसरे की तारीफ करते हुए पाए जाते हैं. लेकिन अब हाल ही में सुप्रिया ने शाहिद से अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े राज खोले हैं.
![सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ ऐसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने खोला राज Supriya Pathak speaks about her relationship with step-son Shahid Kapoor सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ ऐसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/05/88dd485e75f1c7bf07b1b182c0b94ffc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में हमने कई परिवार ऐसे देखे हैं जहां स्टार्स के मां-बाप दो बार शादियां कर चुके हैं. ऐसे में उन स्टार के रिश्ते अपनी सौतेली मां या बाप दोनों से भी अच्छे होते हैं. ऐसा ही एक परिवार है शाहिद कपूर का. बता दें कि शाहिद अपनी रियल मां के अलावा अपने पिता की दूसरी पत्नी सुप्रिया पाठक के भी बेहद करीब है. वहीं अब हाल ही में सुप्रिया पाठक ने शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर से अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए है.
शाहिद और मेरे बीच गहरा रिश्ता है
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने बताया कि, वो पहली बार जब वो शाहिद से मिली थी तो वो सिर्फ 6 साल के थे. तभी से हम दोनों में बहुत गहरा रिश्ता बन गया था. जो एक मां बेटे से कहीं ज्यादा बढ़कर है. उन्होंने बताया कि, हमारा रिश्ता चाहे जो भी हो लेकिन हम हमेशा एक दूसरे से दोस्त की तरह ही मिलते थे. शाहिद मेरी लाइफ में बहुत अहमियत रखता है. मैं उनपर बहुत निर्भर हूं. और उन्हें बहुत प्यार करती हूं.
‘मीरा मेरी बेटी है’ - सुप्रिया पाठक
वहीं उन्होंने शाहिद की पत्नी मीरा और उनके बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो मेरे पोता-पोती है. उनसे मुझे बहुत प्यार है. मीरा के बारे में उन्होंने बताया कि, मीरा के साथ भी मेरा रिश्ता बहुत खास है. वो मेरी बेटी की तरह है. और हम दोस्त भी है. हम दोनों अक्सर शॉपिंग, लंच, डिनर करने साथ जाते हैं. बता दें कि पंकज कपूर ने नीलिमा से पहली शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाया.फिर उन्हें सुप्रिया से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें-
सोनू निगम ने कोरोना संकट के बीच किया रक्त दान, लोगों की मदद के लिए आगे के लिए लगाई गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)