'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी
Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को लेकर हो रहे विवाद पर अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, लेकिन अब अक्षय पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा है.
Richa Chadha Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गलवान वैली को लेकर ट्वीट करके अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स अब ऋचा के विरोध में उतर गए हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक ऋचा के ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं, लेकिन अब कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर तंज कसा है.
अक्षय के ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कसा तंज
दरअसल, अक्षय कुमार ने ऋचा के डिलीट हो चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और निराशा जताई. अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं'. अब इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आप आम खाते हैं? कैसे खाते हैं? काट कर खाते हैं या गुठली के साथ...वो वॉश बेसिन पर खड़े होकर आम खाने का मजा ही कुछ और है. आप ऐसे सवालों तक ही सीमित रहिए. एक विदेशी से भला हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम और राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें?'
“आप आम खाते हैं?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 24, 2022
कैसे खाते हैं? काट कर खाते हैं या गुठली के साथ - वो wash basin पर खड़े हो कर आम खाने का मज़ा ही कुछ और है”
आप ऐसे सवालों तक ही सीमित रहिए
एक विदेशी से भला हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम और राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें? https://t.co/cJXML6V8Z6
कांग्रेस लीडर नगमा ने ऋचा को किया सपोर्ट
विरोध के बीच कुछ लोग ऋचा चड्ढा को सपोर्ट भी कर रहे हैं. कर्नल अशोक कुमार सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर विवाद हो रहा है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि उन्होंने सैनिकों के बलिदान का मजाक उड़ाया है बल्कि वह चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए एक सेवारत जनरल द्वारा दिए गए राजनीतिक बयान को निशाना बना रही थीं. जब आर्मी का राजनीतिकरण हो जाए, तो आलोचना और उपहास के लिए भी तैयार रहें.' कर्नल के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस लीडर नगमा ने लिखा, 'बिल्कुल सही कहा.'
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला ये है कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेन (पीओके) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है. इस पर ऋचा Richa Chadha ने लिखा, 'गलवान नमस्ते कह रहा है'. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. लोग ऋचा चड्ढा पर भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाने लगे.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की Pathaan से क्या है टॉम क्रूज कनेक्शन? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया खुलासा