मुंबई: अपने ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान के साथ काम करने वाले फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या को सुरपस्टार का विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ पसंद नहीं है.
बड़जात्या ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे ‘बिग बॉस’ पसंद नहीं है. मैं वह खंड (वीकेंड का वार एपिसोड जिसमें सलमान खान आते हैं) नहीं देखता.’’
उन्होंने चुटकी ली, ‘‘वास्तव में मैं ज्यादा टेलीविजन नहीं देखता. मैं नए कार्यक्रम देखता हूं. मुझे ‘शक्ति’, ‘शनि’ (टीवी कार्यक्रम) पसंद हैं.’’
बड़जात्या अपने नए टीवी कार्यक्रम ‘एक श्रृंगार.. स्वाभिमान’ प्रस्तुत किए जाने से अलग बातचीत में यह बात कही.
पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक नजरिए वाले दंपति की कहानी वाला धारावाहिक ‘एक श्रृंगार.. स्वाभिमान’ का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन ने किया है. यह धारावाहिक 19 दिसंबर से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रही है.
'बिग बॉस' के होस्ट हैं सलमान, लेकिन इसे लेकर सूरज बड़जात्या की ये है राय
एजेंसी
Updated at:
14 Dec 2016 01:44 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -