बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे सूरज पंचोली एक फिर मुश्किलों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आया है. जिसके बाद ये केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने के बाद सूरज पंचोली ने इस मामले पर एक बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अब वो इस बात को लेकर संतुष्ट है कि जल्द ही पूरी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. इसके साथ ही सूरज ने ये भी कहा है कि अगर वो इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जानी चाहिए.
अगर दोषी हूं तो सजा मिले - सूरज
हाल ही में टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सूरज ने कहा है कि अगर मैं इस केस में दोषी पाया जाता हूं तो मुझे सजा दे दें, और अगर मैं निर्दोष साबित हुआ तो फिर मुझे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुत पहले ही ये केस सीबीआई को दे दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. और अब देर से ही लेकिन मुझे राहत मिल गई है.
पिछले 8 साल में मैंने बहुत कुछ देखा है
सूरज ने ये भी कहा कि, पिछले 8 सालों में इस केस की वजह से मेरी छवि बहुत खराब हुई है. और इस बुरे वक्त में मेरी फैमिली ने मेरा पूरा सपोर्ट किया है. और मैं खुद भी इन सभी चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहता हूं. वहीं अब मुझे और मेरी फैमिली को ये उम्मीद है कि अब सीबीआई कोर्ट कम से कम मामले में तेजी तो लाएगा.
साल 2013 में किया था जिया ने सुसाइड
मालूम हो कि जिया खान ने 3 जून, 2013 को जुहू के अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. उनके इस कदम से पूरे बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया था. जिया के घर से 6 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें सूरज पंचोली का नाम लिखा हुआ था. और कई तरह के खुलासे भी किए थे.
ये भी पढे़ं-
'मिमी' देखने के बाद इमोशनल हुईं Nupur Sanon, बहन के Kriti Sanon के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात