Suresh Oberoi Recalls Struggling Days For Son to Launch: विवेक ओबेरॉय ने अपने करियर के शुरुआती दौर में कई फिल्मों में काम किया है. वह फिल्में हिट भी रही हैं, लेकिन अभिनेता का करियर उतना हिट नहीं रहा, जितना कि उनके को-स्टार्स का रहा. हाल ही में विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय ने अपने बेटे को लॉन्च करने करने के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वह घंटों प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के बाहर बेटे विवेक की फोटो लिया बैठे रहते थे।


मैंने बचपन से ही विवेक को तैयार किया 
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सुरेश से पूछा गया कि जब विवेक उनकी तरह एक्टर बने तो इसपर उनका क्या रिएक्शन था. इसपर सुरेश ओबेरॉय ने कहा, मैंने बचपन से ही उसे एक्टर बनने की ट्रेनिंग दी है. स्टेज शो करवाए हैं. इसके अलावा FTII में अपने सीनियर्स के साथ कोर्स भी करवाया है. इस दौरान उन्होंने विवेक के करियर के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी खुलकर बात की.






प्रोड्यूसर्स के ऑफिस के बाहर बैठा रहता था मैं
सुरेश ने कहा, विवेक के लिए तो मैंने भी स्ट्रगल किया है. मैं उसकी फोटोज हाथ में लेकर प्रोड्यूसर्स के घर के बाहर बैठा रहता था. वो मेरे लिए सेकंड स्ट्रगल की तरह था. उस ऑफिस में निर्देशक राम गोपाल वर्मा का भी ऑफिस हुआ करता था और राम गोपाल वर्मा ने विवेक को ‘कंपनी’ में बड़ा रोल ऑफर किया. इस दौरान सुरेश ओबेरॉय ने विवेक के करियर के खराब फेज पर भी बात की. 


सलमान के खिलाफ बोलने के बाद करियर में आए उतार चढ़ाव
इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में विवेक के करियर में बहुत उतार चढ़ाव आए. उन्होंने कहा कि विवेक की जगह कोई और होता तो शायद ड्रग्स और शराब की लत में डूब जाता. हर कोई उसके खिलाफ हो गया था. सिर्फ इतना ही नहीं मीडिया और इंडस्ट्री के लोग भी उसके खिलाफ हो गए थे. उन्होंने कहा कि जब लोगों को जल्दी सफलता मिल जाती है तो वह अपने दिन भूल जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'रामायण' से नाखुश है Tv की 'सीता', कहा- धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए