रैना को पसंद आया शाहिद का कवर ड्राइव, अभिनेता बोले- आपकी तारीफ ने दिन-हफ्ता नहीं, मेरा साल बना दिया
अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. यह फिल्म तेलुगू फिल्म का हिंदी रिमेक है, इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका दिखाई देंगे.
नई दिल्लीः अभिनेता शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह हमेशा अपना अपडेट अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से देते रहते हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखाई देंगे. शाहिद की अपकमिंग फिल्म जर्सी एक तेलुगू फिल्म का रिमेक है.
हाल ही में शाहिद कपूर ने फिल्म की शूटिंग के लिए क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाया है. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर भी किया है. सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में शाहिद को क्रिकेट के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. वीडियो में शाहिद कपूर पूरे क्रिकेट गियर पहने नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इन सब के बीच इस वीडियो पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी कमेंट किया है. सुरेश रैना ने शाहिद कपूर के खेले गए शॉट की तारीफ करते हुए उसे बेहतरीन कवर ड्राइव बताया है.
शाहिद के वीडियो पर कमेंट करते हुए सुरेश रैना ने लिखा 'एकदम सही हेड पोजिशन के साथ बेहतरीन कवर ड्राइव है दोस्त. शुभकामनाएं.' इसके साथ ही सुरेश रैना के कमेट का जवाब देते हुए शाहिद काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने लिखा कि 'आपकी ओर से की गई सराहना ने मेरा दिन, हफ्ता नहीं बल्कि साल बना दिया है, धन्यवाद.'
इसे भी पढ़ेंः Salman Khan की फिल्म ‘राधे’ की रिलीज डेट आई समाने, अपने फैंस को पहले ही ईद का दिया तोहफा
The Kapil Sharma Show पर रितेश देशमुख का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल, ऑनएयर ही सोफे से नीचे गिरे