मुंबई: दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता राकेश रोशन का कहना है कि उनके गले के कैंसर की सर्जरी कराने के बाद अब 'सब ठीक है' और वह एक-दो दिन में घर लौट आएंगे. राकेश रोशन की मंगलवार को एक अस्पताल में सर्जरी हुई. वहीं, सर्जरी के बाद बुधवार की सुबह उन्होंने प्रतिक्रिया तौर पर एक संदेश में कहा, "मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं, आभार. सर्जरी हो गई है और सब ठीक है. भगवान महान हैं. मैं शुक्रवार या शनिवार को घर वापस लौटने जा रहा हूं."
'कृष' के निर्माता के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया, "कैंसर का पता लगने के बाद से राकेश जी प्रफुल्लित रहे हैं और इस झटके के बाद भी बिल्कुल परेशान नहीं हुए. सर्जरी के दौरान उनकी पत्नी, भाई (संगीतकार राजेश रोशन), बेटा ऋतिक और बेटी सुनैना उनके करीब ही मौजूद रहे और सर्जरी कामयाब रही. इस हफ्ते के अंत तक उनके घर आने की उम्मीद है."
राकेश ने इससे पहले अपनी बातचीत में कहा था, "मैं हमेशा से एक फाइटर रहा हूं और कर्म में विश्वास करता हूं. मैंने हमेशा जीवन में सही काम करने की कोशिश की है. मेरा यही मानना है कि आपको जिंदगी में जो भी मिलता है उसमें आपके कर्म नजर आते हैं. यहां बाधाएं आएंगी, लेकिन भगवान मुझे और मेरे परिवार को देख रहा है."
ऋतिक ने मंगलवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की, उसके बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शुभचिंतकों ने उनके स्वास्थ्य की कामना की. पीएम के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन ने अपने पिता की सेहत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बीते रोज़ ट्वीट किया, "आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद सर. मैं यह जानकारी देकर खुशी महसूस कर रहा हूं कि डाक्टरों का कहना है कि उनकी सर्जरी अच्छी रही है.’’
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने पिता राकेश रोशन को फर्स्ट स्टेज के कैंसर होने की खबर दी, जिसके बाद सभी हैरान रह गए थे. ऋतिक ने राकेश रोशन के साथ एक जिम में ली गई तस्वीर साझा करते हुए कहा कि मेरे लिये शायद यह दुनिया के सबसे मजबूत व्यक्ति हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “वह कुछ हफ्ते पहले गले के शुरुआती स्तर के कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं, लेकिन इसका मुकाबला करने के लिए उनका मनोबल ऊंचा है. एक परिवार के तौर पर हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास उनके जैसा नेतृत्वकर्ता है."