National Film Awards 2022: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में छाई सूर्या की 'Soorarai Pottru', अकेले ही जीते इतने अवॉर्ड
National 68th Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में साउथ सुपरस्टार सूर्या और उनकी फिल्म सोरारई पोटरु का जलवा रहा है.
Suriya Starrer Soorarai Pottru: नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 (National Film Awards 2022) की घोषणा हो चुकी है. इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और उनकी फिल्म सोरारई पोटरु (उड़ान) (Soorarai Pottru) का जलवा रहा है. जिसके आधार पर सूर्या को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया. दूसरी ओर सोरारई पोटरु को बेस्ट फिल्म के रूप में चुना गया. इसके अलावा अन्य कैटेगरी में भी सोरारई पोटरु ने 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड में भी अपनी छाप छोड़ी है.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सोरारई पोटरु ने मचाई धूम
दअरसल नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 का एलान थोड़ी देर पहले दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में किया गया है. साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या को बॉलीवुड कलाकार अजय देवगन के साथ बेस्ट एक्टर चुना गया है. इस बीच गौर करें 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सूर्या की सोरारई पोटरु फिल्म की कामयाबी के बारे में तो इस फिल्म ने इस अवॉर्ड समारोह में 5 कैटेगरी में जीत हासिल की है. सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु ने बेस्ट एक्टर, सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस, बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर) और बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीन प्ले की श्रेणी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2022 में परचम लहराया है.
#SooraraiPottru bags five awards in the 68th National Film awards -2020.
— Mugilan Chandrakumar (@Mugilan__C) July 22, 2022
Best actor @Suriya_offl well deserved 👏👏 pic.twitter.com/vpscXaeRqL
इस शख्स की जिंदगी की कहानी है सोरारई पोटरु
गौरतलब है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या की सोरारई पोटरु (उड़ान) (Soorarai Pottru) मशहूर कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर गोपीनाथ के जीवन के संघर्ष और सबसे सस्ती हवाई यात्रा के सपने की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है. ये फिल्म को देखने को वाकई काफी प्रेरणा मिलती है.
Pushpa 3: फहाद फासिल की ये बात सुन 'पुष्पा' के मेकर्स पर भड़के यूजर्स, जानिए क्या है पूरा माजरा
Kangana Ranaut की Emergency से सामने आया Anupam Kher का फर्स्ट लुक, होगा ये दमदार किरदार...