सुरवीन चावला ने बेटी ईवा के साथ कराया स्पेशल फोटोशूट, शेयर की पहली तस्वीर
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' फेम अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कुछ ही दिनों पहले बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद अब सुरवीन ने बेटी की पहली तस्वीर सभी के साथ सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट की है.
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' फेम अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कुछ ही दिनों पहले बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद अब सुरवीन ने बेटी की पहली तस्वीर सभी के साथ सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट की है. सुरवीन ने नन्ही सी बच्ची के साथ एक बेहद खास फोटोशूट कराया. इसी फोटोशूट की तस्वीर सुरवीन ने अब फैंस के साथ शेयर की हैं. ये फोटो ब्लैक एंड वाइट है जिसमें सुरवीन बेटी को अपने सीने से लगाकर प्यार करती नजर आ रही हैं.
सुरवीन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. इतस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सुरवीन ने कैप्शन में लिखा, "प्यार करना, अब मैं जानने लगी हूं." फोटोशूट में सुरवीन चावला शीर फ्रिल ड्रेस पहने दिख रही हैं. आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने 19 अप्रैल 2019 को बेटी को जन्म दिया था. सुरवीन ने अपनी बेटी का नाम ईवा रखा है.
View this post on Instagram
सुरवीन अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी लाइमलाइट में रही. बेबी बंप के साथ सुरवीन ने एक से एक खूबसूरत फोटोशूट कराए जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की.
आपको बता दें कि सुरवीन चावला ने साल 2015 में बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से ईटली में शादी की थी. सुरवीन ने पूरे 2 साल तक शादी की बात छिपाकर रखी थी. इसके बाद 2017 में अचानक से सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर सुरवीन ने अपने फैंस को हैरान कर दिया था.
सुरवीन चावला के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से शुरुआत की थी. इस सीरियल में सुरवीन चावला ने प्रेरणा और मिस्टर बजाज की छोटी बेटी का रोल निभाया था. सुरवीन बाद में फिल्मों में आ गईं. उन्होंने हेट स्टोरी, पार्च्ड, क्रिएटर 3D जैसी कई फिल्मों में काम किया. सुरवीन ने कुछ वेबसीरीज में भी काम किया है. सुरवीन को उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाता है.
View this post on InstagramTo the one and only .....My love ,my life ❤️.... Happy Valentine baby!❣️ @akshaythakker