Vikram: कमल हासन के ‘विक्रम’ में 5 मिनट के कैमियो रोल में दिखें सूर्या, चार्ज की इतनी फीस
Surya Fee for Movie Vikram: सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ इनदिनों खूब चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विक्रम में सुपरस्टार सूर्या 5 मिनट के कैमियो रोल में नजर आए. जानते हैं इसके लिए उन्होंने कितनी फीस चार्ज की.
Surya 5 Minute Cameo Role Fee in Kamal Haasan Movie Vikram: कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) की क्राइम एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्म विक्रम (Vikram) की चर्चा हर ओर है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. महज तीन दिन में ही फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. विक्रम में सभी स्टारकास्ट के रोल और काम की खूब तारीफ की जा रही है. साउथ के सिंघम सूर्या (Surya) भी विक्रम में 5 मिनट के कैमियो रोल में नजर आएं. अपने छोटे लेकिन दमदार रोल को लेकर ही वह छा गए.
विक्रम के लिए सूर्या ने को मिली जीरो अमाउंट
सूर्या साउथ के फेमस स्टार हैं, जो किसी फिल्म के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि विक्रम में 5 मिनट के रोल के लिए सूर्या ने कितनी फीस ली होगी. तो आपको बता दें कि सूर्या ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली और इसकी वजह और कोई नहीं बल्कि कमल हासन हैं.
कमल हासन के कारण सूर्या ने विक्रम में नहीं ली फीस
विक्रम में सूर्या को रोलेक्स के कैरेक्टर में देखा गया. सूर्या इस छोटे से रोल के लिए इंकार भी कर सकते थें, क्योंकि वह मशहूर एक्टर हैं और फिल्मों में लीड रोल में ही नजर आते हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि, सूर्या कमल हासन को अपना गुरु मानते हैं और वे उनके बहुत बड़े फैन हैं. वह इसी बात से खुश हैं कि उन्हें कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. सूर्या ने ट्वीट में लिखा- "कमल जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, वह अपने आप में लाइफ में सपना पूरे होने जैसा मोमेंट रहा है." सूर्या के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि उन्होंने फीस क्यों नहीं ली.
View this post on Instagram
कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर विक्रम 3 जून 2022 को रिलीज हुई है. विक्रम को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, जिसे कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने प्रोड्यूस किया. इसके डायलॉग रतना कुमार और लोकेश ने लिखे हैं. कमल हासन, विजय और फहाद अलावा इसमें कालिदास जयराम, नारायण और अर्जुन दास सपोर्टिंग रोल में नजर आएं.