नई दिल्लीः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब CBI की विशेष जांच टीम कर रही है. इसी सिलसिले में CBI की टीम ने सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश सावंत और नीरज से कई बार पूछताछ कर चुकी है. जिसके बाद रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है. वहीं राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि वह रिया को गिरफ्तार कर पुछताछ करे.


बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह की मौत के मामले में ट्वीट कर लिखा कि अगर रिया चक्रवर्ती जो भी बयान दे रही हैं, उसमें महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत में मिलान नहीं होता है तो CBI को रिया को गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए. जिससे सच्चाई की तह तक पहुंचा जा सके. उनका कहना है कि CBI के पास सच सामने लाने के लिए इससे बेहतर कोई उपाय नहीं है.





बता दें कि CBI की टीम ने सुशांत के फ्लैट मेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से 11 घंटे पूछताछ की है. सिद्धार्थ पिठानी ने रिया को लेकर जो खुलासे किए उसका सच रिया से पूछा जाएगा. CBI रिया से सुशांत के मामले में जो सवाल करेगी उसे बाकी लोगों के बयान से मिलाया जाएगा. वहीं CBI की टीम ने रिया के भाई शॉविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है.


इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह की मौत को लेकर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी उन लोगों में से एक थे जिन्होंने सुशांत की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की थी. इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था.


इसे भी देखेंः
एक महीने देरी से शुरू होगा 'बिग बॉस 14' का प्रसारण, भारी बारिश के चलते घर का रिपेयर वर्क हुआ स्थगित


कंगना रनौत ने किया था सुशांत सिंह और इरफान खान के साथ काम करने से मना, सामने आई ये वजह