सुशांत मौत मामला: सीबीआई जांच का तीसरा दिन, फिलहाल जांच तीन किरदारों के इर्द-गिर्द ही घूमती रही
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में CBI ने तीसरे दिन भी सुशांत की घर में मौजूद उन 3 लोगों से ही पूछताछ जारी रखी जो घटना वाले दिन सुशांत के घर मौजूद थे. करीब 4 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई के अधिकारी सुशांत राजपूत के उस फ्लैट पर पहुंंचे जहां पर सुशांत की मौत हुई थी.
नई दिल्लीः सुशांत राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने तीसरे दिन भी सुशांत की घर में मौजूद उन 3 लोगों से ही पूछताछ जारी रखी जो घटना वाले दिन सुशांत के घर मौजूद थे. सीबीआई इन लोगों को लेकर तीसरे दिन एक बार फिर सुशांत के उस फ्लैट में पहुंची जहां सुशांत की मौत हुई थी. इस दौरान सीबीआई करीब 3:30 घंटे तक सुशांत के फ्लैट में रही और वहां से पिछले दो दिनों में जुटाई गई जानकारी के आधार पर अपनी जांच को और आगे बढ़ाया.
CBI जांच का तीसरा दिन
जांच के तीसरे दिन सीबीआई ने एक बार फिर से सुबह से नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश को उस जगह पर बुलाया जहां पर सीबीआई के अधिकारी ठहरे हुए हैं. इन लोगों से करीब 4 घंटे तक पूछताछ करने के बाद सीबीआई के अधिकारी एक बार फिर दोपहर करीब 2:30 बजे पहुंचे सुशांत राजपूत के उस फ्लैट पर जहां पर सुशांत की मौत हुई थी. फ्लैट पर पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने वीडियोग्राफी से लेकर फोटोग्राफी तक और क्राइम सीन मैपिंग से लेकर फॉरेंसिक एविडेंस जुटाने तक सभी पहलुओं पर अपनी जांच को आगे बढ़ाया.
सुशांत के फ्लैट पर पहुंची CBI टीम
सीबीआई की जांच टीम के साथ लगातार सिद्धार्थ, दीपेश और नीरज मौजूद हैं. इन तीनों के बयानों के आधार पर ही सीबीआई फिलहाल अपनी जांच आगे बढ़ा रही है. हालांकि इस दौरान सीबीआई की एक टीम ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों से भी एक बार फिर से पूछताछ की जो घटना के बाद सुशांत के फ्लैट पर पहुंचे थे और जिन्होंने सुशांत की डेड बॉडी का रोजनामचा और पंचनामा तैयार किया था.
सुशांत के फ्लैट के मालिक से हुई पूछताछ
इस बीच सीबीआई की टीम ने उस फ्लैट के मालिक से भी पूछताछ की जिसमें सुशांत रहते थे. इस पूछताछ के दौरान सीबीआई यही जानना चाह रही थी कि सुशांत के साथ किराए पर फ्लैट देते वक्त किस तरह का एग्रीमेंट किया गया था और किराए के जो पैसे थे वह कैसे दिए जाते थे. यानी कि किराये का पैसा नकद में, चेक के ज़रिए, या अकाउंट ट्रांसफर किया जाता था. इसके साथ ही सिक्योरिटी डिपाजिट के तौर पर जो पैसा दिया गया वह कैसे दिया गया और क्या इस सब के बीच कहीं रिया का भी कोई रोल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत का वक्त सही नहीं
इसी दौरान मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत का वक्त ना होने की जो बात कही जा रही थी वह सही नहीं है. क्योंकि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ में ही एक दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार की गई थी और उस सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत का वक्त पोस्टमार्टम के करीबन 12 से 15 घंटे पहले का बताया गया था. सुशांत की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम रात में 11 से लेकर 12:30 बजे तक चला था. इस लिहाज से सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से सुशांत की मौत सुबह 8 से लेकर सुबह 11 बजे के बीच में हुई है.
सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे सवाल
हालांकि पुलिस सूत्रों से जो जानकारी सामने आई उससे सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मसलन सुशांत का पोस्टमार्टम घटना वाले दिन ही रात में हो गया, जबकि सुशांत का काम देख रही दिशा सालियान की खुदकुशी के बाद उसका पोस्टमार्टम 3 दिन बाद किया गया था.
यह पोस्टमार्टम भी उसी कूपर अस्पताल में हुआ था जहां पर सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था. लेकिन 1 हफ्ते के अंदर ही हुए दो पोस्टमार्टम में दो अलग-अलग बातें सामने आई थीं. दिशा सालियान का पोस्टमार्टम इस वजह से 3 दिन बाद किया गया क्योंकि पोस्टमार्टम करने से पहले दिशा की डेड बॉडी का कोविड-19 करवाया गया और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया.
जल्दबाजी में हुए पोस्टमार्टम पर खड़े हुए सवाल
जबकि सुशांत के मामले में ऐसा नहीं हुआ इस वजह से उसका परिवार भी जल्दबाजी में किए गए इस पोस्टमार्टम को लेकर सवाल खड़े करता रहा है. इसके साथ ही परिवार की तरफ से लगातार यह कहा जाता रहा है कि उनको पहले तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी नहीं गई और जब बाद में मिली भी तो उसमें सुशांत की मौत कितने बजे हुई इस बात का जिक्र नहीं था. यानी इस हिसाब से सुशांत के परिवार को सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिसका मुंबई पुलिस के सूत्र जिक्र कर रहे हैं वह मिली ही नहीं.
वहीं सबके बीच सुशांत के घर खाना बनाने वाले को नीरज का बयान भी सामने आया है. नीरज ने सुशांत की मौत से करीब 1 साल पहले से लेकर सुशांत की मौत वाले दिन तक की सारी कहानियां अपने बयान में बताई हैं. इस बयान के मुताबिक 14 तारीख को भी सुबह सुशांत अपने कमरे से बाहर निकले थे और उन्होंने नीरज से बातचीत भी की थी जिसके बाद नौकर केशव ने सुशांत को पीने के लिए जूस भी दिया था और सुशांत ने वह जूस पिया भी था और उसी के बाद कमरे का दरवाजा बंद हुआ और जब सिद्धार्थ पिठानी ने चाबी वाले को बुला कर दरवाजा का लॉक तोड़ा गया तो वहां पर सुशांत का शव पंखे से झूलता हुआ दिखा था.
तो कुछ इस तरह से सीबीआई हर गुजरते दिन के साथ सामने आए सभी तथ्यों को खंगालने में लगी हुई है. सीबीआई इस तफ्तीश के जरिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर 14 तारीख को जो लोग घर में थे या जिन्होंने सुशांत के शव को देखा उनके बयानों में कहीं कोई अंतर तो नहीं है क्योंकि इसी आधार पर सीबीआई अपनी जांच आगे बढ़ाएगी.
इसे भी देखेंः
मेंटल हेल्थ को लेकर यूजर ने कंगना रनौत पर कसा 'सबकुछ जानने' का तंज, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सूर्यवंशी और 83, मेकर्स नहीं कर पा रहे सिनेमाघर खुलने का इंतजार