नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के शुरुआती दौर के दोस्त एक्टर सूर्या द्विवेदी ने एबीपी न्यूज़ से हुई बातचीत में आज एक बड़ा सवाल उठाते हुए रिया चक्रवर्ती पर काला जादू में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सुशांत ना तो पूजा पाठ में और ना ही ज्योतिष में विश्वास रखता था. वह फिजिक्स का स्टूडेंट था. वह कर्म को ही प्राथमिकता देता था और अब इस शख्स के बारे में जो सुनने में आ रहा है, वह यह कि उसके फ्लैट में आए दिन हवन पूजा पाठ चलता था. इससे कहीं ना कहीं यह इशारा मिलता है, इसमें रिया चक्रवर्ती की भूमिका हो सकती है. क्योंकि वह बंगाल से ताल्लुक रखती है. सूर्या ने यह भी कहा कि सुशांत जैसा व्यक्ति आत्महत्या कर ही नहीं सकता. शायद जादू टोने के चलते सुशांत की मौत हुई है. इसलिए इस मामले की जांच सही तरीके से और गंभीरता से होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.


सुशांत मेरे साथ एक साल तक रहा है, मैं जानता हूं कि वह किसी के दबाव में नहीं आ सकता
सूर्या द्विवेदी ने कहा कि सुशांत जब एक्टिंग में हाथ आजमाने के लिए मुंबई आया था, तो उनके साथ ही रहा था. वह उनके साथ लगभग 1 साल तक रहा और सूर्या ने ही सुशांत को एक्टिंग क्लास, मार्शल आर्ट्स और डांस क्लास ज्वाइन करवाई थी. उनका कहना है कि सुशांत की मनोदशा इतनी मजबूत थी कि वह किसी के भी दबाव में नहीं आ सकता था. वह किसी भी समस्या को दिमाग पर हावी नहीं होने देता था और तुरंत ही उस समस्या का विकल्प या समाधान तलाश कर अपना काम शुरू कर देता था. यही वजह है कि सुशांत की आत्महत्या की बात बेमानी है. उसकी मौत के पीछे कुछ और कारण है और वह सबके सामने आना चाहिए.


सुशांत ने डांस मास्टर को सुसाइड करने से रोका था
सुशांत के बारे में बात करते हुए सूर्य द्विवेदी ने एक किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सुशांत जिस डांस मास्टर से डांस सीखता था, वह मास्टर एक बार काफी ज्यादा डिप्रेशन में आ गया था. डिप्रेशन की वजह उसकी गर्लफ्रेंड थी, जिस वजह से वह सुसाइड करना चाह रहा था. सुशांत को जब यह बात मालूम हुई तो वह इस मामले में उतरा और उसने अपने डांस मास्टर और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों से ही बात की. दोनों को समझाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसके डांस मास्टर ने सुसाइड नहीं किया. अब आप सोच सकते हैं कि इतनी मजबूत मनोदशा वाला व्यक्ति खुद कैसे मौत को गले लगा सकता है.


जब डांस मास्टर ने डांस सिखाने से मना किया तो अगले ही दिन सुशांत ने अपनी डांस क्लास शुरू कर दी थी
सूर्या बताते हैं कि सुशांत एक फाइटर था. वह हार न मानने वाला व्यक्ति था. एक बार सुशांत कि अपने डांस मास्टर से किसी बात को लेकर खटपट हो गई थी. उसके डांस मास्टर ने उसे डांस सिखाने से मना कर दिया था. बजाए किसी दबाव में आने के सुशांत ने अगले ही दिन अपनी डांस क्लास शुरू कर दी. आप सोच सकते हैं कि वह कितना मजबूत दिल वाला व्यक्ति था और अब जो लोग यह कह रहे हैं कि उसने आत्महत्या की है तो वह गलत है.


"सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में एस्टेब्लिश हो चुका था जबकि रिया अभी स्ट्रगल कर रही हैं"


सूर्या ने रिया चक्रवर्ती को लेकर एक और सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि सुशांत बॉलीवुड में एस्टेब्लिश हो चुका था. उसने कई फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए और वह सफलता भी हासिल कर चुका था. जबकि रिया चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री में अभी स्ट्रगल कर रही हैं और स्ट्रगल करने के दौरान लोग कई तरह के शॉर्टकट अपनाते हैं. इसलिए यह बात भी कहीं ना कहीं इशारा करती है कि सुशांत की मौत के पीछे रिया चक्रवर्ती की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है. सुशांत से पहले भी रिया चक्रवर्ती के बॉयफ्रेंड या रिलेशनशिप रह चुकी है. कई बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में लड़का सीरियस हो जाता है और लड़की नहीं होती.


मुंबई पुलिस जो देश की नम्बर 1 पुलिस समझी जाती है, वह सुशांत के मामले में इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है?
सूर्या द्विवेदी ने मुंबई पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं. सूर्या का कहना है कि मुंबई पुलिस जो देश की नंबर वन पुलिस मानी जाती है. आखिरकार क्या वजह है, जो सुशांत की मौत के मामले में यह मुंबई पुलिस बड़ी-बड़ी लापरवाही कर रही है. सवाल यह उठता है कि जब सुशांत की मौत हुई तो उसके शव को उसकी फैमिली मेंबर्स के आने से पहले ही क्यों उतार लिया गया? क्यों रात को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया? इसके अलावा अब जब बिहार पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, तो मुंबई पुलिस उस जांच को रोकने का काम कर रही है. जांच में सहयोग न करते हुए उस जांच को प्रभावित करने का काम कर रही. जो सीधे-सीधे मुंबई पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करती है. इस बात पर भी सोचने को मजबूर करती है कि सुशांत की मौत में कई बड़े लोगों का हाथ हो सकता है.


फ़िल्म इंडस्ट्री में 2 साल के अंदर 20 कलाकार कर चुके हैं आत्महत्या
सूर्या द्विवेदी ने बातचीत में यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में किस तरह का का माहौल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 2 साल के अंदर 20 कलाकारों ने आत्महत्या की है. ये सभी कलाकार अपने काम में माहिर थे और इस्टैबलिश्ड थे. इसलिए इस इंडस्ट्री में आखिर ऐसा क्या चल रहा है, जो युवा कलाकारों को खुदकुशी करनी पड़ रही है. इस बात की तह तक जाना होगा और यह सब बंद करवाना होगा, नहीं तो लाखों युवा जो मुंबई में आकर बड़ा एक्टर बनने की कोशिश करते हैं, डर के मारे अपने सपनों को साकार करना छोड़ देंगे.


आज सुशांत की मौत के बाद युवाओं में डर का माहौल है. परिजनों में डर का माहौल है. उन्हें डर है कि कहीं उनका बच्चा भी मुंबई में जाए और कभी वापस लौट कर ही न आए. इसलिए सरकार को, पुलिस को इस मामले में जांच करते हुए पूरा खुलासा करना चाहिए और जो भी लोग इस मौत के पीछे हैं, उन्हें सामने लाकर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें.


सुशांत केस: CBI जांच की सिफारिश पर बोले संजय राउत, ‘नीतीश संवेदनहीन हो गए, समझदारी से काम लें’


राजस्थान: बागी विधायकों की कांग्रेस में वापसी को लेकर पार्टी ने रखी शर्त, जानें क्या बोले रणदीप सुरजेवाला?