सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अहम दिन है. मामले की जांच कर रही सीबआई की टीम और एम्स की फॉरेंसिक टीम आज सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट पर पहुंची. सुशांत ने कथित तौर पर सुसाइड किया था. खास बात यह है कि सीबीआई की टीम के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह भी है. सीबीआई मीतू सिंह से क्रॉस वेरिफाई भी करेगी.
सीबीआई की इस टीम के साथ मीतू के अलावा सिद्धार्थ पिठानी, केशव, नीरज भी हैं. कहा जा रहा है कि यहां क्राइम सीन फिर रिक्रिएट किया जा रहा है. इसके साथ ही मीतू सिंह ने जो बयान सीबीआई को दर्ज करवाया है और अन्य लोगों ने जो बयान दर्ज करवाया है. उसे लेकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी. ये सभी वो लोग हैं, जो सुशांत के कथित सुसाइड के वक्त मौजूद थे या सुशांत के शव को पहली बार देखा था.
सीबीआई फॉरेंसिंक टीम के साथ घर के कोने-कोने के देख रही है. इसके साथ ही उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कर रही है. बता दें कि सीबीआई सुशांत के घर पर दूसरी बार आई है. पहली बार जब सीबीआई 23 अगस्त को आई थी, तब सीबीआई की जांच का दूसरा दिन था. 21 अगस्त को सीबीआई को केस सौंपा गया था. सीबीआई ने पिछले 16 दिनों से अब तक कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई ने विस्तारित जांच के लिए यहां पहुंची है.
मीतू सिंह परिवार की पहली महिला
बता दें कि मीतू सिंह मुंबई में ही रहती है इस वजह से ऐसा माना जा रहा है की सुशांत से जुड़ी हुई काफी अहम जानकारियां उनके पास मौजूद हो सकती है. इसी वजह से सीबीआई ने सबसे पहले अपनी पूछताछ में परिवार की तरफ से मीतू सिंह को ही सामने आने को कहा. मीतू सिंह परिवार की वह सदस्य हैं जो घटना से पहले यानी सुशांत की मौत से पहले भी सुशांत के साथ थी और जब सुशांत की मौत हुई उसके बाद ही घर में पहुंचने वाली परिवार की पहली सदस्य थीं.
SSR Case: शौविक-सैमुअल की गिरफ्तारी के बाद वकील विकास सिंह का बयान- जांच के साथ निकलेंगे कई और एंगल