Sushant Singh Rajput Case: करीब 9 घंटे तक रिया चक्रवर्ती से हुई पूछताछ
रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
08 Aug 2020 12:14 AM
करीब 9 घंटे तक पूछताछ के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ईडी ने पूछताछ की.
ईडी की पूछताछ के बाद श्रुति मोदी दफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. श्रुति रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर रह चुकी हैं. ईडी पिछले करीब आठ घंटे से रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर रही है.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ का सिलसिला जारी है. उनसे ईडी की टीम करीब 6 घंटे से पूछताछ कर रही है. रिया से सुशांत सिंह राजपूत से लेनदेन को लेकर ईडी पूछताछ कर रही है.
रिया चक्रवर्ती पूछताछ के दौरान कई सवालों का जवाब नहीं दे पाई. रिया ने कुछ सवालों के जवाब में कहा कि मुझे याद नहीं है. अभित्री से पिछले करीब 5 घंटे से पूछताछ चल रही है.
बीजेपी नेता आशीष शेलार ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की मनोचिकित्सक (साइकथेरपिस्ट) सुसान वाकर मोफात पर आरोप लगाया कि वह कानून का उल्लंघन करते हए दिवंगत अभिनेता के मानसिक स्वास्थ्य का विवरण मीडिया के साथ साझा कर रही हैं.
रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती करीब डेढ़ घंटे बाद फिर ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. ईडी पिछले करीब 5 घंटे से रिया से पूछताछ कर रही है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पिछले चार घंटे से पूछताछ कर रही है. ईडी ने रिया से पूछताछ के लिए करीब 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है.
बिहार रवाना होने से पहले आईपीएस विनय तिवारी ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे क्वॉरन्टीन किया गया, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को क्वॉरन्टीन किया गया. बिहार पुलिस की जांच में बाधा डाली गई. बहुत अच्छी याद लेकर हम पटना जा रहे हैं.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है. इस बीच उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती ईडी दफ्तर से निकले हैं. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के अलावा शॉविक चक्रवर्ती के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
ईडी की टीम नवी मुंबई पहुंची है. सुशांत, रिया और शोविक के नाम से बनी कंपनी की जांच के लिए पहुंची है. बता दें कि ईडी की एक टीम इस समय दफ्तर में रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ कर रही है.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी है. इस बीच उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती ईडी दफ्तर से निकले हैं. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के अलावा शॉविक चक्रवर्ती के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है.
मुंबई से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं एसपी विनय तिवारी. जांच के सिलसिले में एसपी मुंबई पहुंचे थे. उन्हें बीएमसी ने क्वॉरंटीन कर दिया था.
बिहार सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका ‘‘गलत सोच के साथ और समय पूर्व दाखिल की गई है तथा यह विचार योग्य नहीं है,’’ अत: इसे खारिज किया जाना चाहिए.
बिहार पुलिस से सबूत लेने के लिए कल सीबीआई की टीम पटना जाएगी. सुशांत राजपूत के पिता पटना में रहते हैं और उन्होंने पटना में ही एफआईआर दर्ज कराई है.
रिया और सुशांत की मैनेजर रहीं श्रुति मोदी ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. ईडी ने करीब दोपहर 2 बजे श्रुति को अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया था. चूंकि श्रुति इस मामले की बेहद कड़ी हो सकती हैं इस वजह से श्रुति को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल के रिया के फोन रिकॉर्ड में अभिनेत्री ने अपनी मैनेजर श्रुति मोदी से 808 बार बातचीत की है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने पटना पुलिस से संपर्क किया है. सूत्रों से पता चला है कि सीबीआई सबूत इक्कट्ठा करने पटना जा सकती है. उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने केंद्र से सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे कंद्र ने स्वीकार कर लिया है.
साल भर में रिया चक्रवर्ती का नेट वर्थ केवल 4 लाख बढ़ा है. पिछले एक साल में रिया का नेट वर्थ 10 लाख से 14 लाख रुपये हुआ है. रिया चक्रवर्ती ने साल 2018 में करीब 80 लाख रुपये का फ्लैट कैसे खरीदा है, इस बारे में ईडी अभिनेत्री से पूछताछ कर सकती है.
रिया चक्रवर्ती ने मुम्बई के खार (पूर्व) के गोलीबार इलाके में गुलमोहर एवेन्यू में 2018 में एक फ्लैट बुक कराया था. उल्लेखनीय है कि इस फ्लैट की कीमत 76 लाख रुपये है और जीएसटी, स्टैम्प ड्यूटी आदि चुकाने के बाद रिया को यह फ्लैट तकरीबन 80 लाख रुपये कीमत में पड़ा है. रिया ने यह फ्लैट 2018 के फरवरी-मार्च महीने में खरीदा था.
रिया चक्रवर्ती के कॉल डीटेल्स के बारे में खुलासा हुआ है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के पूरे साल में सिर्फ 137 बार बात की थीं, वहीं अभिनेत्री ने अपने पिता से 1122 बार कॉल पर बात की थीं. अपने भाई शौविक चक्रवर्ती से रिया पूरे साल में 886 बार बात करती हैं. अपनी मैनेजर श्रुति मोदी से रिया की 808 बार रिया चक्रवर्ती ने बातचीत की है, साथ ही सैंडी नाम के शख्स से रिया 537 बार बात करती हैं. इस बीच अभिनेत्री की महेश भट्ट से 16 बार बात हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की संपत्ती और पैसों के लेन-देन की ईडी द्वारा की जा रही जांच के बीच एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती ने मुम्बई के खार (पूर्व) के गोलीबार इलाके में गुलमोहर एवेन्यू में 2018 में एक फ्लैट बुक कराया था.
बिहार पुलिस में सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामे में बताया कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत को अपने घर ले गई थींं, और वहा उन्हें दवाइयों का ओवर डोज देना शुरू कर दिया था. रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार ने सुशांत सिंह राजपूत को ये बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार हैं, जिसके इलाज के बहाने सुशांत सिंह राजपूत को दवाइयों का ओवरडोज दिया गया है.
रिया चक्रवर्ती की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जो पिटीशन दी गई है उसमें बताया गया है कि अभिनेत्री को पटना पुलिस पर विश्वास नहीं है. पिटीशन में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के अपने रिश्ते की बातों को स्वीकारा है. पिटीशन में रिया ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने और जान से मारने की धमकियों के बारे में जिक्र किया है.
करीब एक घंटे का वक्त हो चुका है और ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ चल रही है. ईडी ये जानना चाहती है कि क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के रुपयों को हड़पने की कोशिश की है. रिया चक्रवर्ती ने इस दौरान जितनी भी प्रॉपर्टी अपने नाम कराई है, उसके लिए भुगतान किए गए पैसों का सोर्स क्या है?
एफआईआर की कॉपी में सवाल संख्या 5 में सुशांत सिंह राजपूत के पिता बिहार पुलिस जरिए सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं. इस बारे में उन्होंने पूछा है: मुझे अपने बेटे के बैंक स्टेमेंट से पता चला कि पिछले एक साल में मेरे बेटे के अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे. इस दौरान उस अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकले गए. इस अकाउंट से रुपये ऐसे अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं जिनसे मेरे बेटे का कोई लेने देना नहीं था. मेरे बेटे के इस खाते के बारे में पता लगाया जाए कि कितने रुपये रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालों के लिए ट्रांसफर किया गया है.
रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने बताया: मेरा बेटा फिल्म लाइन को छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करने के प्लान में था, मगर रिया चक्रवर्ती को इस बारे में पता चला कि सुशांत ऐसा करने वाला है, तब रिया ने सुशांत को धमकी दी कि वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबको उनके मानसिक बीमारी के बारे में बता देंगी. बाद में जब रिया को यह पता चला कि सुशांत के पैसे खत्म होने वाले हैं, तब फौरी तौर पर रिया ने सुशांत के सारे डीटेल्स, कीमती सामान, बैंक के कागजात और पासवर्ड लेकर चली गईं और सुशांत का नंबर फोन से ब्लॉक कर दिया.
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ईडी के दफ्तर पहुंचते ही सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भगवान शिव की तस्वीर को शेयर कर 'हर हर महादेव' ट्वीट किया है.
शुरुआती पूछताछ में प्रवर्तन निदेशाल को जवाब देने के लिए रिया चक्रवर्ती को लिखित तौर पर अपने बयान दर्ज करने होंगे.
बैकग्राउंड
सुशांत सिंह राजपूत केस में धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के ऑफिस में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती पेश हुई हैं. इस मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आज 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था.
बता दें इस बारे में रिया चक्रवर्ती के वकील ने ईडी से गुहार की थी कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है, तब तक इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ नहीं करें. मगर ईडी ने उनके एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर दिया है. 12 बजे ईडी ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके लिए अपना बयान दर्ज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ईडी के सामने पेश हुई हैं.
किन सवालों का रिया चक्रवर्ती को देना होगा जवाब?
ईडी सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उनके आधार पर ईडी ने इस मामले में कथित मुख्य आरोपी रिया से पूछताछ के लिए एक प्रश्नावली तैयार की है, जिसमें 3 चरणों में सवाल पूछे जाएंगे इन सवालों में सबसे अहम है कि क्या सुशांत सिंह ने अपने बैंक खाते को ऑपरेट करने के अधिकार रिया को दिए थे. और क्या रिया ने सुशांत सिंह से कोई विल बनवाई थी.
हाल ही में इस बारे में खुलासा हुआ है कि सुशांत केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में खार में दो फ्लैट खरीदे थे.
उल्लेखनीय है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, शमूएल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है.