(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत सिंह केस: गीतकार मनोज मुंतशिर ने की CBI जांच की वकालत, बिहार पुलिस से भी किया सहयोग करने का वादा
गीतकार मनोज मंतशिर ने भी सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच की वकालत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो इस केस में सीबीआई जांच के खिलाफ हैं उनके नीयत पर संदेह है.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग तेज होती जा रही है. गीतकार मनोज मंतशिर ने भी सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच की वकालत की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जो इस केस में सीबीआई जांच के खिलाफ हैं उनके नीयत पर संदेह है.
गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट में लिखा, ''मुझे उन सबकी नीयत पर संदेह है, जो सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई को सौंपे जाने के ख़िलाफ़ है. ये साफ़ है कि किसी बड़े आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है और झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं. 74 साल का एक मजबूर पिता आपकी ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है. सुशांत के लिए इंसाफ की मुहिम आपके हवाले.''
ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई में stay and movement के लिये कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफ़िस, जहां हर तरह की सुविधा है, ख़ाली करने को तय्यार हूँ. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूँगा, बिहार पुलिस की जाँच रुकनी नहीं चाहिए. https://t.co/jR6mQYoLCN
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 5, 2020
मनोज मुंतशिर ने बिहार पुलिस को भी अपनी तरफ से सहयोग देने का वादा किया है. अपनी ट्वीट की सीरीज में मनोज ने लिखा, ''ऐसी खबर है कि बिहार पुलिस को मुंबई से कोई सहयोग नहीं मिल रहा. मैं अपना ऑफ़िस, जहां हर तरह की सुविधा है, ख़ाली करने को तैयार हूं. गाड़ी और ड्राइवर भी मैं दूंगा, बिहार पुलिस की जांच रुकनी नहीं चाहिए.''
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा अनुशंसा किए जाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीआई से जांच करवाने की मांग की गई है. यहां मंगलवार को इससे जुड़ी दो जनहित याचिकाएं दायर की गईं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर भी सुनवाई हो चुकी है, जिसमें रिया ने पटना में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थी.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने बिहार पुलिस में रिया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. बिहार सरकार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के लिए मंगलवार को केंद्र से सिफारिश किए जाने के दौरान ही अधिवक्ता अजय कुमार अग्रवाल और मुंबई निवासी कानून के छात्र द्विवेन्द्र देवतादीन दुबे ने ये जनहित याचिकाएं दायर की.
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए थे. शीर्ष अदालत में राजनीतिक रूप से संवेदनशील बोफोर्स घोटाले के लिए सक्रिय रहने वाले अग्रवाल ने शीर्ष अदालत से बॉलीवुड अभिनेता की मौत की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.