सुशांत सिंह केस: रिया चक्रवर्ती की याचिका पर 5 अगस्त को SC में हो सकती है सुनवाई
बता दें कि रिया द्वारा दायर याचिका के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने गुरुवार को एक कैविएट (अर्जी) दायर की, ताकि इस मामले में कोई भी आदेश देने से पहले न्यायालय उनका भी पक्ष सुने.
नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस को मुंबई ट्रांसफर करने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC पांच अगस्त को सुनवाई कर सकती है. बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को ही दायर याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों को लेकर पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने और बिहार पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर रोक लगाने का न्यायालय से अनुरोध किया था.
बता दें कि रिया द्वारा दायर याचिका के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने गुरुवार को एक कैविएट (अर्जी) दायर की, ताकि इस मामले में कोई भी आदेश देने से पहले न्यायालय उनका भी पक्ष सुने.
सुशांत के पिता ने दायर की कैविएट (अर्जी)
वकील नितिन सलूजा के माध्यम से न्यायालय में दायर कैविएट में कहा है कि इस मामले में उन्हें नोटिस दिये बगैर कुछ भी नहीं किया जाये. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को कहा था कि बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवती द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने से संकेत मिलता है कि मुंबई पुलिस में कोई उनकी मदद कर रहा है.
चौंतीस वर्षीय सुशांत का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में 14 जून को अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटका मिला था. इसके बाद से ही मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रख कर इस मामले की जांच कर रही है.
Bihar govt ने रिया के खिलाफ SC में कैवियट लगाई
बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने कहा, बिहार सरकार ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका (पटना से मुंबई में दर्ज एफआईआर के हस्तांतरण की मांग) को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष caveat दायर की है. वकील मुकुल रोहतगी मामले में लगे हुए हैं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि सुशांत मे 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में कथित रुप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था.