SSR Case: आज रिया और उनके परिवार सहित सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी से ED करेगा पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले में अपनी जांच को जारी रखते हुए ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही और मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
सुशांत सिंह राजपूत कथित आत्महत्या मामले में अपनी जांच को जारी रखते हुए ईडी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही और मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पीठानी को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके अलावा ईडी आज रिया के सीए और उनके पिता से भी पूछताछ कर सकती है.
रिया से ईडी ने शुक्रवार को 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. जबकि सिद्धार्थ पीठानी को शनिवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. ईडी ने शनिवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 18 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें: सुशांत खुदकुशी मामला: मुझे जितनी भी गाली दो लेकिन सुशांत को चाहिए न्याय - DGP गुप्तेश्वर पांडेय
रिया के भाई शोविक से पूछताछ के दौरान ईडी को रिया और शोविक की कंपनी से जुड़े कुछ तथ्य हाथ लगे हैं. इन तथ्यों के आधार पर आज रिया से पूछताछ होगी. ईडी ये जानना चाहता है कि 15 करोड़ की रकम यदि रिया के खातों में नहीं है तो फिर कहां है और वो कौन लोग है जिनके खातो में ये रकम भेजी गई. यही कारण है कि ईडी रिया के सीए को भी पूछताछ के लिए बुला रहा है.
जानकारी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सुशांत के सीए को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. ईडी सूत्रों के मुताबिक रिया और सुशांत के सीए को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ हो सकती है. इस पूछताछ का मकसद 15 करोड़ की धनराशि कहां गई, कैसे गई और कहां गई का पता लगाना है.
ये भी पढ़ें: कैसे लगातार प्लॉप फिल्में देने के बाद भी रिया चक्रवर्ती ने बना ली करोड़ों की प्रॉपर्टी
उधर इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी शुरू कर दी है. बिहार पुलिस की फाइल सीबीआई के पास आ चुकी है. इस मामले से जुड़े जो दस्तावेज सीबीआई के पास उपलब्ध नहीं है, उनसे संबंधित संस्थाओं को दस्तावेज देने के लिए पत्र लिखेगी. साथ ही सीबीआई इस मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम से बात करने की तैयारी कर रही है. रिया और सिद्धार्थ को सुबह 10 से 11 बजे के बीच बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी ऑफिस पहुंचने को कहा गया है.