मुंबई: सुशांत सिंह खुदकुशी केस में बांद्रा पुलिस ने चार्टर्ड अकाउटेंट का बयान दर्ज किया है. खुदकुशी मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने इस सिलसिले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह के चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय श्रीधर का बयान बुधवार को रिकॉर्ड किया गया.
पुलिस ने अभिनेता के वित्तीय लेनदेन के संबंध में श्रीधर से जानकारी ली. इससे पहले पुलिस ने प्रोडक्शन हाउस के साथ हुए अनुबंध के बारे में जानकारी मांगी थी. बताया जाता है कि घटना के वक्त सुशांत का यशराज फिल्म्स समेत तीन प्रोडक्शन हाउस के साथ करार था. पुलिस यशराज बैनर के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि अभिनेता का अनुबंध को लेकर कोई विवाद तो नहीं था जिसके कारण उन्हें जानलेवा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा.
सुशांत सिंह के चार्टर्ड अकाउटेंट श्रीधर के अलावा पुलिस अबतक 22 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. सुशांत सिंह ने 14 जून को अपने बंगला पर फंदे से झूलकर जान दे दी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के पीछे asphyxia का खुलासा हुआ था. सूत्र बताते हैं कि अभिनेता क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे थे. जिसके चलते लंबे समय से दवाइयों का सेवन कर बीमारी पर काबू पाने की कोशिश में थे. घटना से कुछ दिन पहले उन्होंने दवाइयों को लेना बंद कर दिया था.
अभिनेता की खुदकुशी के बाद इस बात की चर्चा चल पड़ी थी कि उन्हें बॉलीवुड की कारोबारी प्रतिद्विंदता के चलते मौत को गले लगाना पड़ा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने घटना के कई पहलुओं पर जांच करने को पुलिस को निर्देशित किया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई तेज कर दी है. हालांकि सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया मगर फिर भी पुलिस साजिश के हर एंगल को खंगालने में जुटी है.
Covid-19 : अजय देवगन ने फैंस की पॉजिटिव रहने की अपील, कहा- हम ठीक होंगे और जीतेंगे
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में आया नया मोड़, ट्विटर से खास जानकारी जुटाएगी पुलिस