बर्थडे स्पेशल: छोटे से करियर में इन पांच फिल्मों से खुद को साबित कर चुके हैं सुशांत सिंह राजपूत
Sushant Singh Rajput 32nd Birthday: सुशांत सिंह राजपूत के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज वो अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर हम आपको उनकी उन पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें उनका अभिनय शानदार रहा है.
साल 2013 में निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म ‘काई पो चे’ से बड़े परदे पर दस्तक देने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने छोटे से करियर में ही हिंदी सिनेमा में खुद की पहचान बना चुके हैं. सिनेमा तक का उनका सफर इतना आसान नहीं रहा है. पहले थिएटर से दिल लगाने के बाद इंजीनियरिंग छोड़ी, फिर मौका मिला तो छोटे परदे का रुख कर लिया. छोटे परदे पर नाम कमाने के साथ बड़े परदे पर दिखने की ख्वाहिश भी मन में पालते रहे. और जब यहां मौका मिला तो मल्टी स्टारर फिल्म में होने के बावजूद खुद को साबित कर दिया.
सुशांत सिंह राजपूत के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज वो अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर हम आपको उनकी उन पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें उनका अभिनय शानदार रहा है.
काई पो चे
सात साल के करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने सात ऐसी फिल्मों में काम किया जिसमें वो अहम रोल में नज़र आए. उनकी पहली फिल्म ‘काई पो चे’ मशहूर लेखक चेतन भगत की किताब 'थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित थी. इस फिल्म में उन्होंने ईशान भट्ट का किरदार निभाया था. फिल्म में राजकुमार राव और अमित साध भी थे. सुशांत ने फिल्म में एक क्रिकेट कोच का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली था.
शुद्ध देसी रोमांस
पहली फिल्म से तारीफ बटोरने वाले सुशांत साल 2013 में ही ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में लीड रोल में नज़र आए. इसमें उनके साथ वानी कपूर और परिणीति चोपड़ा भी दिखाई दी. खास बात ये है कि इसमें दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी अहम रोल निभाया था. ‘शुद्ध देसी रोमांस’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 47 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. यशराज के बैनर तले बनी इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सुशांत की तारीफ हुई थी.
पीके
एक साल में दो हिट देने के बाद सुशांत सिंह राजपूत साल 2014 में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ में छोटा लेकिन अहम रोल निभाते नज़र आए. इस फिल्म में उन्होंने अनुष्का शर्मा के पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड सरफराज़ युसूफ का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके पास करने को कुछ खास नहीं था, लेकिन जितना स्पेस था उतने में उन्होंने अच्छा काम किया था. इस फिल्म में उनके किरदार को लेकर कहा गया डायलॉग ‘सरफराज़ कभी धोखा नहीं देगा’ काफी मशहूर हुआ था.
डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी
लगातार तीन हिट फिल्मों में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने कुछ अलग करने की कोशिश की. साल 2015 में वो दिबाकर बैनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में नज़र आए. इस फिल्म में उन्होंने ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभाया था. इस फिल्म को भी समीक्षकों की तारीफें नसीब हुईं, हालांकि अच्छी समीक्षा के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब न हो सकी. लेकिन फिल्म में बंगाली डिटेक्टिव के किरदार में नज़र आए सुशांत सिंह ने अपने अभिनय से सबको ज़रूर खुश कर दिया.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ सुशांत सिंह राजपूत के करियर में गेम चेंजर साबित हुई. पहले से समीक्षकों की तारीफ बटोर रहे सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे भी बटोरे. उनकी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कारोबार किया.
इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था. फिल्म में सुशांत के साथ कियारा आडवानी और दिशा पटानी अहम रोल में नज़र आए थे. फिल्म में धोनी का रोल निभाने के लिए सुशांत सिंह ने कड़ी मेहनत की थी. और उसका फल उन्हें दर्शकों की तारीफ को तौर पर मिला था. ये फिल्म सुशांत के करियर की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म भी है.
फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत अपनी अगली फिल्म ‘सोन चिरैया’ और ड्राइव की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. ‘सोन चिड़िया’ इसी साल 30 अगस्त को और ड्राइव 28 जून को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा सुशांत इस वक्त चंदा मामा दूर के और किज़ी और मैनी की शूटिंग में भी बिज़ी हैं.
ABP न्यूज़ की तरफ से सुशांत सिंह राजपूत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)