Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. दिवंगत एक्टर के जन्मदिन पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है साथ ही अपने बच्चों के साथ सुशांत की अनदेखी तस्वीर भी शेयर की है. सुशांत 2020 में मुंबई के बांद्रा में अपने घर में मृत मिले थे.
श्वेता ने सुशांत की अपने बच्चो के साथ शेयर की तस्वीर
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने दिवंगत भाई के 37वें जन्मदिन पर उन्हें याद किया, श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ दिवंगत एक्टर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें श्वेता की बेटी सुशांत के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में सुशांत का भांजा भी नजर आ रहा है.
श्वेता ने भाई सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल नोट
प्यारी थ्रोबैक तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता ने इमोशनल नोट में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा प्यारा सा स्वीट सा भाई … आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे) हम आपको अनंत शक्ति से प्यार करते हैं! कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने अपने जैसे गोल्ड हार्ट वाले इतने सारे सुशांत को जन्म दिया. मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा। #sushantday #sushantmoon.”
एक पूर्व कर्मचारी ने सुशांत की हत्या का दावा किया था
इससे पहले, श्वेता ने मुंबई के कूपर अस्पताल के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा किए गए एक चौंकाने वाले दावे पर रिएक्शन दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत की "हत्या" की गई थी. रूपकुमार शाह, जिन्होंने कथित तौर पर जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम देखा था, ने हाल ही में दावा किया था कि एक्टर ने आत्महत्या नहीं की थी और उनके शरीर पर "फ्रैक्चर के निशान" थे. हालांकि कूपर अस्पताल से अक्टूबर 2022 में रिटायर हुए शाह ने अपने दावों के सपोर्ट में कोई सबूत पेश नहीं किया था.
सुशांत की हत्या के दावे पर श्वेता ने सीबीआई से की थी ये अपील
वहीं श्वेता ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) से हत्या के दावे की जांच करने की अपील की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें लिखा था, "सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी: ऑटोप्सी स्टाफ ने चौंकाने वाला दावा किया." स्क्रीनग्रैब को शेयर करते हुए, श्वेता ने लिखा था, “अगर इस दावे में थोड़ी भी सच्चाई है, तो हम सीबीआई से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह वास्तव में इसे गंभीरता से देखें. हमें हमेशा से विश्वास रहा है कि आप लोग निष्पक्ष जांच करेंगे और हमें सच बताएंगे. हमारा दिल अभी तक कोई क्लोजर नहीं मिलने से दुखता है. #justiceforsushantsinghrajput.”
ये भी पढे़ें:- 'ऑडियंस अब भीड़ है?' Vivek Agnihotri ने अनुराग कश्यप पर कसा तंज, 'पीएम मोदी के बयान पर किया था कमेंट