बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन सुशांत-श्रद्धा की ‘छिछोरे’ ने की दमदार कमाई, जानें कलेक्शन
श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर 'छिछोरे' में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘छिछोरे’ ने रिलीज़ के दूसरे दिन दमदार कमाई की है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तारीफें मिली हैं, जिसका फायदा इसे बॉक्स ऑफिस पर मिलता नज़र आ रहा है. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने करीब साढ़े सात करोड़ रुपए का ही बिज़नेस किया था.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जो कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं उसके मुताबिक दूसरे दिन शनिवार को ‘छिछोरे’ की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला है. पहले दिन इसने 7.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसने 12.25 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि ये तीसरे दिन और भी ज्यादा कमाई कर सकती है.
#Chhichhore jumps [67.35%] on Day 2... Glowing word of mouth is converting into enhanced footfalls and in turn, reflecting in its BO numbers... Expect further growth on Day 3... Eyes ₹ 35 cr [+/-] total in its weekend... Fri 7.32 cr, Sat 12.25 cr. Total: ₹ 19.57 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 8, 2019
श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर स्टारर इस फिल्म में कॉलेज के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस कहानी में प्यार, गुस्सा, ह्यूमर, दुःख और छिछोरापन सब कुछ है. फिल्म ने रिलीज़ होते ही प्रभास और श्रद्धा की फिल्म ‘साहो’ को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि ‘छिछोरे’ का निर्देशन ‘दंगल’ जैसी फिल्म बना चुके नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनीश नील जैसे कलाकार हैं. इसे समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ समीक्षकों ने इसे खराब तो कुछ ने अच्छा बताया है. यहां पढ़ें Critics Review
Chhichhore में सेक्सा का रोल कर रहे Varun Sharma ने ABP न्यूज रिपोर्टर बन फिल्म के स्टारकास्ट का लिया इंटरव्यू, देखें